Dunki Advance Booking Release details: राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है। इससे पहले ‘पठान’ और ‘जवान’ हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था। ऐसे में अब उनकी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ से फैंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की ‘सालार’ से है। इनकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। किंग खान की मूवी को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। इसे सिनेमा हिस्ट्री का सबसे अर्ली शो मिला है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म के किस सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है और कितने बजे का पहला शो है और इससे जुड़ी सभी डिटेल्स…
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के बारे में आपको इसकी एडवांस बुकिंग से बताते हैं। पहले मूवी लगातार प्रभास की ‘सालार’ से पीछे चल रही थी। लेकिन, रिलीज से पहले ही पासा पलट गया और इसने साउथ स्टार की मूवी को पछाड़ दिया है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया कि सभी वर्जन्स में ‘सालार’ ने 3.58 करोड़ का बिजनेस किया है और ‘डंकी’ ने 4.45 करोड़ का कलेक्शन किया है। इन आंकड़ों के हिसाब से तो शाहरुख खान, प्रभास से आगे चल रहे हैं। इससे एक बात तो जाहिर है कि दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने के लिए मिलने वाला है।
आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ का बजट करीब 120 करोड़ बताया जा रहा है और ‘सालार’ का 400 करोड़। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसका सिक्का चलता है।
सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, मगर कुछ सीन्स पर चली कैंची
वहीं, ‘डंकी’ को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 2.41 घंटे की है। इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया। मूवी के कुछ सीन्स पर मामूली से कट लगाए गए हैं। इसके कुछ सीन्स पर वैधानिक चेतावनी लगाने के लिए कहा गया है। ये वैधानिक चेतावनी धूम्रपान विरोधी हेल्थ स्पॉट्स है, जिसे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही शुरुआत के एक सीन में एक शब्द को संशोधित कर अप्रवासी यावी कि इमिग्रेंट्स कर दिया गया है। इसमें एक और सीन है। ट्रेलर में आपने देखा होगा कि एक चिता जलाने का सीन है, जिसे विक्की कौशल के कैरेक्टर का डेथ सीन बताया जा रहा है। इस पर वैधानिक चैतावनी लगाने के लिए कहा गया है कि ‘आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है।’ अंत में शाहरुख के एक सीन पर स्पेशल निर्देश दिए गए हैं, जिसमें एक्टर घोड़े पर हार्डी यूनिफॉर्म पहने शादी रचाने जा रहे हैं।
सिनेमा हिस्ट्री के सबसे अर्ली शो में दिखाई जाएगी ‘डंकी’
शाहरुख खान की ‘डंकी’ को सिनेमा हिस्ट्री के सबसे अर्ली शो में दिखाया जाएगा। इससे पहले ‘जवान’ को 6 बजे दिखाय गया था। इसका पहला शो मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में सुबह 5 बजकर 55 मिनट का होस्ट किया जाएगा। फिल्म के लिए देश के 240 से ज्यादा शहरों में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो इवेंट होस्ट किए जा रहे हैं। इसके साथ ही SRK यूनिवर्स ने दुनियाभर में ‘डंकी’ के 1000 से ज्यादा स्पेशल शोज ऑर्गनाइज किए हैं।