बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए किंग खान ने तगड़ी प्लानिंग की है। जवान और पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान इस बार अपनी लाइफ की सबसे बड़ी बर्थडे पार्टी रखने जा रहे हैं।
इस पार्टी में शामिल होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के जानी-मानी हस्तियों सहित बड़े-बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेज दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी मिलकर एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट करेंगे। बता दें कि किंग खान की मैनेजर का बर्थडे भी 2 नवंबर को ही होता है।
कहां होगा पार्टी का आयोजन
रिपोर्ट के मुताबित शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी का आयोजन मुंबई के बांद्रा स्थित नीता अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में होगा। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन की पार्टी में इंडस्ट्री के हर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इनवाइट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख के लिए 2023 बहुत ही स्पेशल साल रहा है।
इस साल उन्होंने ‘पठान’ और ‘जवान’ के रूप में दो बड़ी ब्लॉकबस्टर दीं और अब ‘डंकी’ भी रिलीज के लिए तैयार है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह कार्यक्रम सालभर शाहरुख की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए है और इसमें करण जौहर, आलिया भट्ट, काजोल, दीपिका पादुकोण, राजकुमार हिरानी, एटली, सिद्धार्थ आनंद सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
पार्टी में दिखाया जाएगा फिल्म ‘डंकी’ टीजर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की बर्थडे राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी का टीजर रिलीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद एक इवेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शाहरुख खान फैंस के साथ लाइव टीजर देखेंगे। इसके बाद वह मन्नत आए फैंस से मिलेंगे और रात को ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान पहली बार काम करने जा रहे हैं।