पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि सूबे में शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में भी खालिस्तानी झंडा लगाने की खबर आई थी। दोनों घटनाओं पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी है। कभी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे चर्चित कवि डॉ. कुमार ने भी इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ये सब तो होना ही था, सब पहले से तय था।

दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार एलपी पंत ने एक ट्वीट में लिखा, ‘हिमाचल में खालिस्तानी झंडा और अब पंजाब में पहली बार राकेट के जरिए आतंकी हमला। चिंतित तथ्य- हमला ख़ुफ़िया विभाग के दफ़्तर पर हुआ है। ज़ाहिर है कि हमलावर बेख़ौफ़ हैं। पंजाब सरकार को अपना हनीमून पीरियड खत्म कर इस हमले को मामूली बताने की सोच से बाहर निकलकर जांच का दायरा खोलना चाहिए।’ कुमार विश्वास ने इसी ट्वीट का जवाब दिया।

उन्होंने लिखा, ‘कित्ते भोले हो पंत जी…ये सब होना तो पहले से ही दहेज में तय हो गया था। दिल्ली में अलग तरह के साले-साढ़ू हैं, इधर तो परदेस वाले साले-साढ़ू हैं।’ कुमार विश्वास के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए हिमांशु नाम के यूजर ने लिखा, ‘जनता को कितना भोला समझ रहे हैं कवि महोदय, कोई भी सरकार अपनी साख खराब करने के लिए खुद के राज्य में ये सब नहीं करवाएगी लेकिन अपोजिशन यानी भाजपा सरकार तो सरकार को बदनाम करने की कोशिश जरूर करेगी, काफी निराले देशभक्त हैं आप…।’

लोग लेने लगे मजे: कुमार विश्वास की इस टिप्पणी के बाद तमाम यूजर्स मजे लेने लगे और उन्हें ताना मारने लगे। राजेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘विश्वास जी, मुझे इस बार पूरा विश्वास है कि आपका राज्यसभा टिकट ऐसे ही ट्वीट कर पक्का हो जाएगा’। संजय जिंदल नाम के यूजर ने लिखा, ‘अंगूर नहीं मिला तो खट्टा…।’ सतीश नाम के यूजर ने लिखा ‘सुना है आपके पास तमाम सबूत थे, पंजाब पुलिस को सौंपा क्यों नहीं?’

शुभम वर्मा ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘इस समय इस देश में एक ही देशभक्त पार्टी है BJP और पंजाब के बारे में सिर्फ एक ही इंसान सही सोच रहा है वो हैं कुमार भईया।’

ताने भी खूब मिले: मनोज भारद्वाज ने सवाल किया, ‘अरे भाई, दिल्ली-पंजाब के अलावा और भी राज्य हैं इंडिया में, क्या वहां सब चंगा सी?’ इंदरजीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘कुमार विश्वास को सब पता है पर ये समझ नहीं आ रहा कि उनके भाजपा वाले फूफा जी ही ये सब करवा रहे हैं। कैसे परेशान किया जाए आप की सरकार को, यही लक्ष्य है। कविवर को थोड़ा ठंडा पानी पीने की ज़रूरत है। जलन और मन की पीड़ा का यही इलाज है। ‘

ओंकार शर्मा नाम के यूजर ने टिप्पणी की, ‘कुमार पर विश्वास न कर पंजाब झेल रहा है, अब पूरा देश झेलेगा। खालिस्तानियो से मिलियन डॉलर चंदा लेकर कौन पार्टी फल फूल रही है? कोई किसी को मुफ्त में मिलियन डॉलर नही देती है बिना स्वार्थ के…।’ एनआर कदम ने लिखा, ‘केन्द्र सरकार क्या शिशुपाल की 100वीं गलती का इंतजार कर रही है? समझ लीजिए, ये शिशुपाल दूसरी ही मिट्टी का बना है!’