मशहूर कवि कुमार विश्वास सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट करके सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी कुछ देर पहले एक पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा था, ‘बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कुछ ही दिनों पहले वे लंदन से लौटी थीं। उन्होंने कोरोनावायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं। वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी थी।
पत्रकार के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कुमार विश्वास ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इन जाहिलों का क्या करें? और हद्द तो ये है कि ये सेलेब्रिटी कहलाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को इनके स्वस्थ हो जाने के बाद इनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। सामाजिक उत्तरदायित्व का कोई बोध ही नहीं है क्या? मालूम हो कि लखनऊ में शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमित चार नए केस मिले हैं। इसी में बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर का भी नाम शामिल है।

कनिका कपूर ने अभी कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। कनिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिले हैं, मैंने खुद का परीक्षण करवाया और यह COVID-19 के लिए पॉजिटिव आया। मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से लोगों से अलग और एकदम सुरक्षित हैं। हम आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं।’
कनिका कपूर ने आगे लिखा, ‘जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में आई उनसे संपर्क किया जा रहा है। मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई, तो लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं। इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि यदि आपको भी ऐसे कुछ संकेत मिल रहे हैं तो आत्म अलगाव का अभ्यास करें और परीक्षण करवाएं। मुझे सामान्य फ्लू और हल्का बुखार है फिलहाल मैं ठीक महसूस कर रही हूं, हमें समझदार नागरिक होने की जरूरत है और हमारे चारों ओर सोचने की भी। हमें बिना घबराहट के इसका सामना करना है और विशेषज्ञों राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को सुनकर उनका पालन करना होगा।’

