बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि चंद्रा बारोट के निर्देशन में बनी 1978 की फिल्म ‘डॉन’ एक मास्टरपीस थी। बच्चन ने इस फिल्म में एक वांछित अपराधी का मुख्य किरदार निभाया था वहीं जीनत अमान और प्राण की भी मुख्य भूमिकाएं थीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘डॉन को कई साल हो गए और वास्तव में क्या मास्टरपीस फिल्म थी यह, मेरे लिए यह एक और यादगार दिन है।’’

‘डॉन’ वर्ष 1978 में बॉलीवुड की तीसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। इसका रीमेक वर्ष 2006 में बनाया गया जिसमें शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी और फिर इसका 2011 में सीक्वल भी आया था। बच्चन इन दिनों दिल्ली में शूजित सरकार की आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसका संभावित शीर्षक ‘इव’ है।