शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक रहीं डॉन और डॉन 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इन फिल्मों डॉन बनकर किंग खान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी के मेकर्स ने डॉन 3 का ऐलान कर दिया है।

फरहान अख्तर ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है। हालांकि फरहान ने फिल्म का नाम कास्ट कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन फरहान अख्तर के पोस्ट पर यूजर्स डॉन 3 को लेकर कमेंट कर रहे हैं।

पोस्टर आने के ऐसी भी खबरें हैं कि सनी देओल की ‘गदर 2’ के साथ ‘डॉन 3’ का टीजर रिलीज किए जाने की तैयारी हो रही है। मतलब जब दर्शक सिनेमाघरों में गदर 2 का लुफ्त उठा रहे होंगे तो उन्हें डॉन 3 के टीजर का तोहफा मिल सकता है।

फरहान अख्तर ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ एक्टर ने कोई भी कैप्शन भी नहीं दिया है। मोशन पोस्टर में 3 लिखा हुआ आता है। साथ ही नीचे लिखा है, नए युग की शुरुआत। मोशन पोस्टर के साथ जो बैकग्राउंड म्यूजिक सुनाई दे रहा है वह शाहररुख खान स्टारर फिल्म डॉन का थीम सॉन्ग है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का मानना है कि ये डॉन 3 को लेकर हिंट है।

रणवीर सिंह होंगे नए डॉन

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस बार रणवीर सिंह डॉन के किरदार में दिखाई देंगे। रिपोर्ट के मुताबिक डॉन 3 के लिए रणवीर ने अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट कर लिया है। अब इस हफ्ते फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। हालांकि फिलहाल ऑफिशियल तौर पर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है।

फरहान अख्तर के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

फरहान अख्तर के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। एक यूजर ने लिखा कि ‘नो शाहरुख खान नो डॉन 3।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पहले लोगों को शाहरुख खान से परेशानी थी अब फिल्म में शाहरुख खान नहीं हैं तो भी परेशानी है।’ कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा कि इस ट्यून को कोई कैसे भूल सकता है। शाहरुख खान के अलावा कोई नहीं होगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘शाहरुख खान के बिना डॉन 3 नहीं चलेगी।’