ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इस वक्त एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं, जो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि प्रियंका की मानें तो वो बात उन्होंने कही ही नहीं है और उनके नाम पर झूठा बयान वायरल किया जा रहा है। वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि प्रियंका ने मर्दों से वर्जिन पत्नी ना ढूंढने की बात कही है। अब प्रियंका इससे इनकार किया है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट?
दरअसल प्रियंका के नाम पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया गया है कि प्रियंका ने कहा, “पत्नी के रूप में वर्जिन लड़की की तलाश मत करो। अच्छे आचरण वाली महिला ढूंढो। वर्जिनिटी एक रात में खत्म हो जाती है, लेकिन शिष्टाचार हमेशा बना रहता है।”

इस वायरल पोस्ट को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस तरह के दावे करने वाले एक पोस्ट को शेयर किया और लोगों से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन जो कुछ भी देखते हैं, उस पर विश्वास न करें। एक्ट्रेस ने इसे फेक बताते हुए लिखा, “ये मैं नहीं हूं, मेरा कोट या मेरी आवाज नहीं है। सिर्फ इसलिए कि ये ऑनलाइन है, ये सच नहीं हो जाता। फर्जी कंटेंट बनाना अब वायरल होने का एक आसान तरीका है। इस दावे से जुड़े कोई भी लिंक या स्रोत, या ऑनलाइन कई अन्य, वास्तविक या विश्वसनीय नहीं हैं। ऐसे कंटेंट को क्रॉस-चेक करने के लिए एक मिनट लें और स्क्रॉल करने पर जो कुछ भी आप देखते हैं उस पर विश्वास न करें। ऑनलाइन सुरक्षित रहें।”
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास एसएस राजामौली की महेश बाबू के साथ SSMB29, द ब्लफ और सिटाडेल सीजन 2 भी है।