बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फोटोज और वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा फिटनेट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।

अब हाल ही में दिशा का एक वीडियो काफी तेजी से वारल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। उन्हें सिक्योरिटी ने आईडी प्रूफ के लिए रोक लिया था। क्योंकि उनके पास ऑरिजनल पेपर नहीं थे।

दिशा पटानी का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल दिशा पटानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा पटानी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड को अपने फोन में आई प्रूफ दिखाती नजर आ रही हैं। लेकिन एयरपोर्ट स्टाफ उन्हें अंदर जाने से रोक देती है और उनसे ऑरिजनल आधार कार्ड की डिमांड करती है।

दिशा के पास अपना हैंडबैग भी नहीं होता है और अपने स्टाफ से बैग मांगती हैं। फिर वह खुद अपनी कार तक जाती हैं और अपना ऑरिजनल आधार कार्ड लेकर आती हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस को अंदर एंट्री दी जाती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिशा पटानी ब्लू जीन्स के साथ क्रॉप टॉप में बेहद सुंदर लग दिख रही हैं।

मौनी रॉय को नहीं मिली थी एंट्री

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एयरपोर्ट पर किसी सेलेब्स को रोका गया हो। इससे पहले हाल ही में मौनी रॉय को भी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। दरअसल एक्ट्रेस अपना पासपोर्ट घर पर ही भूल गई थीं। जिसकी वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था और वह वापस लौट गई थीं।

दिशा पटानी वर्कफ्रंट

दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आएंगी। वहीं इसके अलावा वह प्रभास स्टारर Kalki 2898 AD भी दिखाई देंगी। इसके अलावा  ‘के टीना’, ‘मलंग 2’ जैसी फिल्में भी क्यू में हैं। दिशा अक्षय कुमार स्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर भी चर्चा में हैं। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।