फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ को बड़ा झटका लगा है। वो सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा थे, मगर लेटेस्ट कॉन्ट्रोवर्सी के चलते उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया है। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स और फिल्म के एक्टर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

रिपोर्ट के मुताबिक क्योंकि ये फिल्म भारतीय सेना पर आधारित है, ऐसे में दिलजीत का इस फिल्म का हिस्सा होने मेकर्स को ठीक नहीं लगा। बताया जा रहा है कि जिन सीन में दिलजीत दोसांझ थे उन्हें अब दूसरे एक्टर के साथ दोबारा शूट किया जाएगा। आजतक की रिपोर्ट की मानें तो दिलजीत का रोल अब एमी व्रिक निभा सकते हैं।

इस खबर के बीच अब NDTV की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने एनडीटीवी से पुष्टि की है कि दिलजीत अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिलहाल मेकर्स या दिलजीत की ओर से इस खबर पर रिएक्शन का इंतजार है।

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिसके कारण फिल्म को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। भारत में फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया जा रहा है, जिसके कारण फिल्म ये विदेशों में रिलीज हो रही है। भारत में रोक के बीच ‘सरदार जी 3’ को पाकिस्तान में भी रिलीज किया जा रहा है, इस बात की जानकारी खुद वहां के थिएटरों के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दी गई।

सनी देओल को FWICE ने भेजा पत्र

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज ने अब सनी देओल को पत्र भी लिखा। जिसमें कहा गया कि ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर पुनर्विचार किया जाए। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि दिलजीत को फिल्म से हटा दिया गया है। पत्र में लिखा था कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी फिल्म, जो देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक है, उसमें दिलजीत की मौजूदगी विरोधाभासी संदेश देती है।