पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पिछले काफी समय से अपनी कॉन्सर्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। वो अक्सर किसी ना किसी वजह से अपने कॉन्सर्ट्स को खास बना देते हैं। सिंगर ने अपने पिछले लाइव शो में दीपिका पादुकोण का जिक्र किया था और खूब हेडलाइन्स बटोरी थी। इसके पहले उन्होंने शराब पर गाना गाने को लेकर सरकार को जवाब देकर काफी सुर्खियों बटोरी थी। ऐसे में अब उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का जिक्र कर फैंस का दिल ही जीत लिया है।

दरअसल, सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को याद किया। सिंगर ने अपने इस शो को पूर्व प्रधानमंत्री को समर्पित किया है। उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट में कहा कि आज का प्रोग्राम देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को डेडिकेट किया है। सिंगर डॉ मनमोहन सिंह की तारीफ में कहते हैं कि उन्होंने बहुत ही सादा जीवन जिया है और कभी किसी को पलटकर जवाब नहीं दिया और ना ही असभ्य बातें की, जो राजनीति में रहते हुए मुमकिन नहीं।

इतना ही नहीं, सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इस दौरान पूर्व पीएम की लिखी हुई शायरी को भी पढ़ा। उन्होंने कहा, ‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, ना जाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है।’ इसके साथ ही उन्होंने आज की पीढ़ी को पूर्व प्रधानमंत्री से सीखने की सलाह दी। पूर्व पीएम को याद करने और उनको सम्मान देने की वजह से दिलजीत दोसांझ की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब सिंगर ने किसी वजह से दिल जीता है। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर हानिया आमिर के लिए गाना गाया था और काफी तारीफें बटोरी थी।

92 साल की उम्र में हुआ पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह का निधन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह का बीते दिन ही निधन हुआ है। उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके चले जाने से राजनीतिक गलियारे से लेकर उनके चाहने वालों की आंखे नम रहीं। 26 दिसंबर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। पॉलिटिक्स, खेल जगत से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया था और उनके शानदार कामों को याद किया।

आपने डॉ मनमोहन सिंह से जुड़ी इस खबर को तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी इस खबर को भी पढ़ सकते हैं, जब पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर फिल्म बनी थी और इसमें अनुपम खेर ने उनका रोल प्ले किया था।