बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज कपूर और एक्टर दिलीप कुमार ने अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। दिलीप कुमार और राज कपूर एक-दूसरे के जिगरी यार माने जाते थे। दोनों की दोस्ती ऐसी थी कि दिलीप कुमार की बारात में राज कपूर घुटनों के बल नाचते हुए गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्रेजेडी किंग के शर्मीलेपन को दूर करने की भी खूब कोशिशें भी की थी। वहीं एक पल ऐसा भी था जब दिलीप कुमार, राज कपूर पर बिफर पड़े थे। उन्होंने एक्टर से कहा था कि मुझे मालूम है कि आप बहुत अच्छे एक्टर हो, लेकिन अब बस बहुत हो गया।
दिलीप कुमार और राज कपूर से जुड़ी इस बात का खुलासा ऋषि कपूर ने किया था। उन्होंने ‘दिलीप कुमार: द सब्सटांस एंड द शेडो’ में इस किस्से को साझा करते हुए लिखा, “पापा कोमा में थे और हमें भी यह कहीं न कहीं लगने लगा था कि वह जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं।”
ऋषि कपूर ने दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “वह पाकिस्तान से जैसे ही मुंबई पहुंचे, उसके तुरंत बाद ही वह पापा से मिलने के लिए दिल्ली आ गए। पापा के पास बैठते हुए उन्होंने कहा, “मुझे मालूम है कि तुम बहुत अच्छे एक्टर हो और हमेशा ही लाइमलाइट में रहना पसंद करते हो, लेकिन अब बहुत हो गया।”
ऋषि कपूर ने दिलीप कुमार और राज कपूर के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “उनकी आंखों से आंसू गिर रहे थे और उनकी आवाज भी फंसने लगी थी। मैं और रणधीर शांत खड़े होकर यह सब देख रहे थे। यूसुफ अंकल की इस याद को मैं कभी नहीं भुला सकता हूं कि कैसे उन्होंने पापा को जगाने की कोशिश की और फिर कमरे से बाहर चले गए।”
बता दें कि आईडीवा को दिये इंटरव्यू में दिलीप कुमार से उनके और राज कपूर के रिश्ते के बारे में सवाल किया गया था। इसपर ‘ट्रेजेडी किंग’ ने कहा था, “मैं और राज बिल्कुल भाई की तरह हैं। जब हम पेशावर में स्कूल जाते थे, हमारा परिवार तब से ही एक-दूसरे से जुड़ा हुआ था। इसके बाद हमने खालसा कॉलेज में भी साथ पढ़ाई की।”
दिलीप कुमार ने बताया कि राज कपूर हमेशा उन्हें फिल्मों में आने की सलाह देते थे। एक्टर ने इस बारे में बताया था, “वह हमेशा मुझसे कहते थे कि मुझे एक्टिंग में कदम रखना चाहिए। मैं हैंडसम हूं और स्टार भी बन सकता हूं। लेकिन मुझे लगता था कि उनके लिए यह सब कहना इसलिए भी ठीक है, क्योंकि वह पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे और टैलेंट उनकी नस-नस में था।”