Dil Bechara Movie Release Date and Time Updates:सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई, यानी शुक्रवार को ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है। फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर शाम 7.30 बजे से प्रीमियर होगी। इस फिल्म को लेकर सुशांत के फैंस लगातार डिमांड कर रहे थे कि सुशांत की ये आखिरी फिल्म है और इसे सिनेमाघर में रिलीज किया जाए। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म को ऑनलाइन ही रिलीज किया जा रहा है। हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही सुशांत की ये फिल्म मल्टीप्लेक्स स्पेशल के तहत प्रीमियर की जा रही है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस संजना सांघी भी हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया था। साथ ही गानों को भी खूब पसंद किया गया था। फिल्म के ट्रेलर को देख कर समझ आता है कि कहानी एक लड़के की है जो अपने कॉलेज की एक लड़की से प्यार करता है। उस लड़की को एक गंभीर बीमारी है। बीमारी के बारे में जानने के बाद भी वह लड़की का साथ नहीं छोड़ता है, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है, जिसका फिल्म के बीच में खुलासा होगा। सुशांत फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है मुकेश छाबड़ा ने और प्रोड्यूस किया है फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने।
आपको बता दें कि पिछले महीने ही सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली थी। उनके इस कदम से पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था। हालांकि सुशांत के सुसाइड की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मुंबई पुलिस तमाम लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसी बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी समेत तमाम लोगों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी की है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इसके लिए पत्र भी लिखा गया है।
फैंस सुशांत सिंह की फिल्म को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का नाम हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है। फैंस तरह तरह के पोस्ट करते हुए इस फिल्म के प्रति अपना प्यार दर्शा रहे हैं और फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं:-
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अंतिम फिल्म के लिए उनके परिवार वाले भावुक हैं। फैंस के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली भी एक्टर के फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है।
सुशांत फैंस सोशल मीडिया पर कहते दिख रहे हैं कि सुशांत की आखिरी फिल्म सुपर डुपर हिट हो हम बस यही चाहते हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म दिल बेचारा का जबरदस्त Buzz बना हुआ है।
बॉलीवुड में इस वक्त नेपोटिज्म को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। कंगना रनौत ने साफशब्दों में कहा है कि सुशांत सिंह की मौत नेपोटिज्म फैलाने वालों ने की है। सुशांत डेथ केस में जहां सीबीआई की इंवेस्टिगेशन की मांग बढ़ती जा रही है। इधर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा भी कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे हैं।
फिल्म दिल बेचारा का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक फैंस फिल्म के गानों से काम चला रहे थे। लेकिन आज यानी 24 जुलाई को शाम 7.30 बजे का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस कह रहे हैं कि आज समय है एक लेजेंड को सेलिब्रेट करने का। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को लेकर उनके फैंस बेहद भावुक हैं। सोशल मीडिया पर लगातार दिल बेचारा ट्रेंड कर रहा है।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है। फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अपने चहेते को खो चुके उनके फैंस के लिए फिल्म के मेकर्स ने फैसला लिया है कि इसके लिए किसी को भी हॉटस्टार पर किसी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा। यानि नॉन सब्सक्राइबर्स भी सुशांत की आखिरी फिल्म देख सकेंगे।
बॉलिवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर फैंस से दिल बेचारा देखने की अपील की। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, 'चलो सब साथ में देखते हैं 'दिल बेचारा' प्रीमियर।' कार्तिक के अलावा ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी 'दिल बेचारा' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'यह कहते हुए मेरा दिल टूट जाता है... चलिए एक साथ आएं और सुशांत की इस आखिरी फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दें।'
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की जांच कर रही मुम्बई पुलिस संभवत: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का बयान दर्ज कर सकती है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री को अब तक कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गयी है। पिछले महीने मुम्बई में अपने अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा कथित रूप से आत्महत्या कर लेने के बाद कंगना ने बॉलीवुड में कथित भाई-भतीजावाद और कार्टेल की कड़ी आलोचना की थी एवं आरोप लगाया कि सिंह इसी के शिकार थे।
फिल्म में सुशांत संग संजना संघी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। अब उनका ये डेब्यू अपने आप में अनोखा होने जा रहा है क्योंकि उनकी पहली फिल्म रिलीज तो हो रही है लेकिन उस स्टार के बिना जिनके साथ फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को दिखाया गया है।
दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है। फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अपने चहेते को खो चुके उनके फैंस के लिए फिल्म के मेकर्स ने फैसला लिया है कि इसके लिए किसी को भी हॉटस्टार पर किसी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा। यानि नॉन सब्सक्राइबर्स भी सुशांत की आखिरी फिल्म देख सकेंगे।
संजना संघी ने लिखा- 'मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं इस सुंदर कहानी का एक हिस्सा हूं और इतने बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम कर रही हूं। मैंने अपने फाइनल ईयर की थीसिस लिखते हुए भी इतना टाइम निकाल लिया कि मैं यह सब कर सकूं।' आखिर में उन्होंने लिखा कि मुझे बहुत दुख है कि मैंने अपनी पहली फिल्म के साथी को और एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया।
सुशांत सिंंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा की अभिनेत्री संजना संघी रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2011 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार में संजना संघी ने नरगिस फाखरी की छोटी बहन ‘मैंडी’ की भूमिका निभाई थी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है।
फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) की बेसब्री से प्रतीक्षा हो रही है जो जॉन ग्रीन पुस्तक "द फाल्ट इन आवर स्टार्स" का बॉलीवुड रीमेक है। मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित, दिल बेचारा इस साल की सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार की जाने और रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। केवल यूट्यूब पर ही इस फिल्म के ट्रेेलर को करोड़ो बार देखा जा चुका है।
फिल्म में सुशांत संग संजना संघी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। अब उनका ये डेब्यू अपने आप में अनोखा होने जा रहा है क्योंकि उनकी पहली फिल्म रिलीज तो हो रही है लेकिन उस स्टार के बिना जिनके साथ फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को दिखाया गया है।
सुशांत सिंह राजपुत की फिल्म दिल बेचारा कमाल कर भी सकती है। इस समय पूरे देश में सुशांत सिंह राजपुत को लेकर सहानुभूति की लहर है। ये उस जगमगाते सितारे की आखिरी फिल्म है जो सभी आंखों में आंसू छोड़ चला गया है। ऐसे में इस फिल्म को हर कोई जल्द से जल्द देखना चाहता है।
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। इस फिल्म को लेकर फैंस के मन में इस वक्त बहुत सारा प्रेम उमड़ रहा है। सुशांत के जीवन की ये आखिरी फिल्म है इस लिहाज से इस फिल्म को बेहद स्पेशल कहा जा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत की डेथ 14 जून को हो गई थी। मुंबई में अपने बांद्रा वाले फ्लैट में सुशांत मृत पाए गए थे।