कश्मीर में राहुल भट्ट की हत्या के बाद से लगातार कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे हैं और ट्रान्सफर की मांग पर अड़े हुए हैं। विपक्ष के नेता इन्हीं प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों के बहाने सरकार पर हमला कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शन करते कश्मीरी पंडितों का वीडियो शेयर कर नरेंद्र मोदी, अमित शाह और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर तंज कसा है।
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि ‘विवेक अग्निहोत्री जी, अनुपम खेर जी, अमित शाह जी, मोदी जी आप क्यों चुप हैं? अब Kashmir Files का Sequel बनाएंगे क्या?’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि ‘जबसे सोनिया जी ने आपको कचरे की पेटी में फेंका है तब से आप बहुत भिनभिना रहे हैं। इसके पहले कभी हिंदुओं को लाल चौक पर अपने हक की मांग करते देखा था? यही इस फिल्म की ताकत है।’
सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘सर सीक्वल जरूर बनायें जिसमें कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की कहानी और मार्तण्ड सूर्य मन्दिर का निर्माण दिखाया जाए। लेकिन सच में होने के बाद।’ महबूब अली ने लिखा कि ‘मोदीजी का मकसद फूट डालना और अनुपम खेर, अग्निहोत्री का मतलब पैसा कमाना था, ये पूरा हो चुका है। उन्हें कश्मीरी पंडितों से क्या लेना देना?’
मलंग नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये विवेक अग्निहोत्री और अनुपम जी की ही ताकत की हिम्मत हैं कि ये लालचौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं, अन्यथा अन्य सरकार ने इन्हें भागने और मरने को छोड़ दिया था। इनकी कोई सुनने वाला नही था! आज ये घर छोड़ कर नहीं भाग रहे बल्कि अपना हक मांग रहे हैं वहीं रहकर!’ प्रभात सिंह ने लिखा कि ‘ये जो आज इकट्ठा होकर आंदोलन कर रहे हैं, वो भी मोदी सरकार की वजह से है वरना इस जगह पर फौजी भी खुद को सुरक्षित नहीं रख सकते थे, ये बदलाव हुआ है इसलिए वो मुंह भी खोल सकते हैं।’
गिरीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘370 हटाने के बाद ही ये लोग यहां बैठ पाए है, बाकी आप जानते हो, आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितो का क्या हाल कर दिया था।’ सुनील रावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चलो, आज लाल चौक पर बैठकर कश्मीरी हिंदू आवाज तो उठा रहे हैं। तुम लोगों की दया से तो कश्मीर हिंदू विहीन हो गया था।’ राजीव वालिया ने लिखा कि ‘विवेक जी ने आवाज दी है और मोदी जी,अमित शाह जी ने ही निर्भीक बना दिया।’
बता दें कि पिछले दिनों, सरकारी नौकरी कर रहे राहुल भट्ट को उनके ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने गोली मार दी थी। इसके बाद से ही लगातार कश्मीरी पंडित उस स्थान से अपने ट्रान्सफर की मांग कर रहे हैं और इसके लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और विवेक अग्निहोत्री पर हमला बोला है।