नवाज का बंगला
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में बंगला तान दिया है। 1999 में ‘सरफरोश’ में आतंकवादी की एक छोटी सी भूमिका से फिल्मों में शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मुंबई में बंगला बनाने में 23 साल लगे। अपनी पसंद के बंगले के इंटीरियर का काम नवाजुद्दीन तीन सालों से खुद ही कर रहे थे। बंगले के सामने लान में कुरसी पर कैमरे की तरफ पीठ करके बैठ नवाज का फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है। नवाज ने इस बंगले का नाम ‘नवाब’ रखा है। नवाज के इस बंगले को देखकर अगर कोई बाग बाग है तो वह हैं कंगना रनौत। कंगना ने जी भर कर नवाज को नए बंगले की बधाई दी है। वजह कुछ नहीं सिर्फ यह है कि कंगना नवाज को लेकर ‘टीकू वेड्स शेरू’ नामक फिल्म बना रही हैं। जाहिर है एक निर्माता होने के कारण नवाज को बधाई देना तो बनता ही है। लिहाजा कंगना सोशल ने मीडिया के जरिए नवाज को बधाई पोस्ट की।
राजकुमार को बधाई
कोरोना महामारी के बाद बनी स्थिति को देखते हुए बीते एक महीने से कोई नई हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। हालात को देखते हुए ‘बाहुबली’ फेम राजमौलि ने अपनी सात जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘आरआरआर’ स्थगित कर दी। ‘बाहुबली’ के हीरो प्रभास की 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘राधेश्याम’ का प्रदर्शन भी रद्द कर दिया गया। जनवरी में कोई नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई। अब 11 फरवरी को राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की ‘बधाई दो’ रिलीज होने जा रही है। इस तरह छोटे बजट की फिल्मों में काम करने से लिए जाने जाने वाले राजकुमार पहले अभिनेता होंगे, जिनकी फिल्म इस साल सबसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जो बधाई किसी चोटी के हीरो को मिलनी थी, वह राजकुमार को मिल रही है। इसके निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी 2015 में ‘हंसी तो फंसी’ बना चुके हैं।
शाहरुख के हिरानी
आखिर राजकुमार हिरानी को लेकर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पर काम शुरू कर ही दिया। खान इस फिल्म के लिए फिल्मसिटी में पंजाब के एक गांव का सेट लगाने जा रहे हैं। फिल्म की विदेश में शूटिंग भी की जाएगी। इसके लिए खोजबीन का काम शुरू है। यशराज फिल्म की ‘पठान’ का काम निपटाने के बाद शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। 2018 से खान के प्रशंसक उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे थे। 2018 में ‘जीरो’ की असफलता के बाद शाहरुख फिल्मों में अतिथि भूमिकाएं कर रहे हैं। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ और आमिर खान की ‘लालसिंह चड्ढा’ में शाहरुख अतिथि भूमिका निभा रहे हैं। लंबे समय से हिरानी शाहरुख के साथ और शाहरुख हिरानी के साथ काम करने की इच्छा जताते रहे हैं। दोनों की इच्छाएं इस फिल्म के साथ पूरी हो जाएंगी। हिरानी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘3 ईडियट्स’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
