फातिमा का इनकार

फातिमा सना शेख और आमिर खान ने गोपनीय रूप से शादी कर ली है, यह अफवाह इतनी तगड़ी है कि फातिमा के बार बार इनकार के बावजूद अफवाह अपनी मौत मरने के लिए तैयार नहीं हैं। खुलेपन के हामी हालीवुड में कोई दो वयस्क शादी करें तो किसी को क्या एतराज। लेकिन यहां सितारों का दारोमदार उनकी इमेज पर होता है। इमेज का ध्यान रखते हुए ही खबरों को दबाया या उभारा जाता है। आमिर ने अपनी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (1989) की कामयाबी के समय यह बात सात तालों में बंद रखने की कोशिश की थी कि उनकी रीना से शादी 1986 में हो चुकी है।

फिल्म की सफलता से जो इमेज बनी थी, उसके लिए तो बालीवुड में लोग तरसते हैं। आमिर नहीं चाहते थे कि उसे धक्का लगे। इस समय भी स्थिति कुछ-कुछ वैसी ही है। पत्नी किरण राव और रीना से अलग होने के बाद फातिमा शेख से शादी की खबर से आमिर की जो इमेज बनेगी, क्या उसका असर उनकी रिलीज होने जा रही फिल्म ‘लालसिंह चड्ढा’ पर पड़ेगा! पता नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर शरारत की जा रही है। उनकी और फातिमा की एक फेक फोटो वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों ने गुप्त रूप से शादी कर ली है। फातिमा पहले ही आमिर से अपनी शादी का खंडन कर चुकी हैं।

देवगन का दम

‘फूल और कांटे’ में दो चलती मोटर बाइकों पर पैर रख कर परदे पर उतरने वाले अजय देवगन ने इन दिनों एक पैर मुंबई में तो दूसरा दक्षिण भारत में रखा हुआ है। ‘बाहुबली’ बनाने वाले दक्षिण के दिग्गज निर्देशक राजमौलि ने ‘आरआरआर’ में तीनों खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, ऋत्विक रोशन, टाइगर श्राफ जैसे कई मुंबइया सितारों के छोड़ अजय देवगन को चुना है। उनकी ‘आरआरआर’ को हिंदी भाषी प्रदेशों में चलाने का काम अजय देवगन-अलिया भट्ट के जिम्मे है। अजय को इसके लिए 25 और आलिया को नौ करोड़ फीस मिली है।

‘आरआरआर’ के दो मुख्य हीरो जूनियर एनटीआर और रामचरन को 45-45 करोड़ का मेहनताना दिया गया है। बचे फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौलि। सुना है उन्हें फिल्म के मुनाफे में 30 फीसद रकम दी जाएगी। यानी 400 करोड़ की लागत से बनी ‘आरआरआर’ में डेढ़ेक सौ करोड़ तो कलाकारों की फीस देने पर ही पर ही खर्च हो गए। मूल तेलुगु समेत पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम में डब) में रिलीज हो रही फिल्म नए साल की पहली बड़ी रिलीज ( 7 जनवरी) होगी।

65 के अनिल

सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ में ऋत्विक-दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर भी जुड़ गए हैं अपने 65वें जन्मदिन पर। ऋत्विक रोशन ने कपूर के फिल्म में आने पर खुशी जाहिर करते हुए सिद्धार्थ, अनिल और अपना फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है। अनिल कपूर ऋत्विक के पिता राकेश रोशन की ‘किशन कन्हैया’, ‘खेल’, ‘काला बाजार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। पिता की फिल्मों में सहायक और प्रोडक्शन का काम देखने के दौरान ऋत्विक ने सेट पर कई बार अनिल कपूर को काम करते देखा है।

इसलिए ऋत्विक ने लिखा है कि उन्होंने सहायक के तौर पर तो अनिल कपूर को खूब देखा है मगर ‘फाइटर’ से उन्हें पहली बार अनिल कपूर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। 65 के अनिल कपूर जहां ऋत्विक-दीपिका की ‘फाइटर’ में काम कर रहे हैं, वहीं वह इस समय करण जौहर की ‘जुग जुग जिओ’ की शूटिंग भी कर रहे हैं। हालांकि बतौर निर्माता अनिल कपूर 2018 में ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘फन्ने खां’ बनाने के बाद बीते तीन सालों से खामोश हैं।