प्रियंका चोपड़ा हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने एक पुराने वीडियो के सामने आने के बाद सुर्खियों में आ गईं। एक्ट्रेस को लेकर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक एयरपोर्ट पर अपने साथ तस्वीरें और ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस को काम पर रखा था। वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद, हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थॉर्न प्रियंका के समर्थन में सामने आईं और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एक्ट्रेस ने कोई पीआर स्टंट या कोई दिखावा किया है।

दरअसल प्रियंका चोपड़ा का एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। क्लिप में, वही दो फैंस दो मिनट के अंदर दो बार उनके पीछे आते दिखाई दे रहे हैं – पहले एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर और फिर पैप्स के सामने, उनका ऑटोग्राफ मांगते हुए। दोनों बार प्रियंका उनके अनुरोध पर सहमत होती हुई दिखाई दीं। दो अलग-अलग जगहों पर उनको देखे जाने के कारण यह आरोप लगाए गए कि यह सब उनकी पीआर टीम का काम है।

हॉलीवुड स्टार बेला थ्रोन का ध्यान भी सोशल मीडिया पर ये पोस्ट मिली। कैप्शन में लिखा था, “यह स्टंट पूरी तरह से बनावटी लग रहा था।” नेटिजन्स ने इसे नकली पीआर स्टंट बताया और उन अनावश्यक मीडिया-निर्मित फैन मोमेंट्स की आलोचना की, जिनका सेलिब्रिटी अक्सर पालन करते हैं।

यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, प्रिंसेस डायना के लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बेला ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “नहीं, मुझे नहीं लगता कि ये कोई पीआर स्टंट है। जब आप टर्मिनल में होते हैं, तो ये आपको हर जगह फॉलो करते हैं और ये पेज ऑनलाइन भी बेचते हैं। इसलिए ये कोरे कागज पर है। ये आपके सिग्नेचर लेकर किसी भी चीज पर फोटोशॉप कर सकते हैं और ऐसा लगेगा जैसे आपने साइन कर दिए हों। खैर, मुझे शक है कि उन्होंने ये सब बनावटी तरीके से किया है। वो बस इसलिए अच्छा व्यवहार कर रही हैं क्योंकि वो उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे और टर्मिनल में उनका पीछा करते रहेंगे।”

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले इस वजह से झुग्गी में रहे थे विवेक ओबेरॉय, बोले- रात को बड़े-बड़े चूहे…

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा सालों बाद एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म “वाराणसी” से भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। इसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2027 की संक्रांति पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसके अलावा, प्रियंका “द ब्लफ” में भी नज़र आएंगी। वह वेब शो “सिटाडेल” के दूसरे सीजन पर भी काम कर रही हैं।