फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर अपने कुक दिलीप के साथ सेलेब्स के घर जाती हैं। अब हाल ही में वह अभिनेत्री डायना पेंटी के खूबसूरत हेरिटेज घर में पहुंचीं। जैसे ही कोरियोग्राफर घर के अंदर दाखिल हुईं, वह उस घर की भव्यता देखकर दंग रह गईं। मुंबई के बीचों-बीच बना यह घर मानो पुराने यूरोप के एक हिस्सा जैसा लगता है। बता दें कि यह घर एक्ट्रेस के परदादा का था, जो 100 साल से भी ज्यादा पुराना है।
इसके अंदर फर्नीचर से लेकर सजावट तक, लगभग सब कुछ उसी जमाने का है। पारसी-स्टाइल आर्किटेक्चर, ऊंची छतें, फर्श से छत तक की खिड़कियां, लकड़ी की सीढ़ियां, बड़े दरवाजे और एक हरियाली वाला बरामदा यह घर कॉलोनियल जमाने के कॉटेज का आकर्षण दिखाता है।
यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर में बम होने की मिली धमकी, जांच हुई तो सामने आया सच

परिवार के साथ रहती हैं डायना
घर के अंदर एंट्री लेते ही फराह खान ने सीढ़ियों के ऊपर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह भी आपका घर है। इसके जवाब में डायना ने कहा कि ऊपर मैं रहती हूं और नीचे हम। इससे उनका मतलब मम्मी और बाकी परिवार से था। फिर एक्ट्रेस ने कहा कि हम मां के पास जा रहे हैं, क्योंकि मां के पास पूरा किचन है।

फिर घर दिखाने की फरमाइश करते हुए फराह ने कहा, “अच्छा मुझे घर तो दिखाओ, क्या घर है। मुझे लग रहा है जैसे मैं किसी कॉलोनियल घर में आ गई हूं।” फिर फराह ने पुरानी लकड़ी की मेज देखकर पूछा कि यह कितना पुराना है। इस पर डायना की मां ने जवाब दिया कि 100 साल से भी ज्यादा। फिर फिल्ममेकर ने मस्ती करते हुए कहा कि यह 100 साल से भी ज्यादा पुराना है, मुझसे भी ज्यादा पुराना। मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसी जगह पर हूं, जहां चीजें मुझसे ज्यादा पुरानी हैं।”

इसके बाद फराह ने डायना पेंटी के घर का किचन देखा, जिसे देखकर वह हैरान रह गईं। कोरियोग्राफर से बात करते हुए डायना ने बताया कि उनके घर के बाहर एक छोटा फार्म भी है। इसे सुनते ही फराह बोलीं कि कमाल है, यहां आकर तो लगता ही नहीं कि हम मुंबई में हैं।

डायना के परदादा का है घर
जब फराह ने डायना से पूछा गया कि वह यहां कब से रह रही हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे परदादा के समय से, ठीक 100 साल पहले। मैं यहां रहने वाली चौथी पीढ़ी हूं। जैसे ही डायना फराह को ऊपर वाले फ्लोर पर ले गई, फिल्ममेकर कुछ देर के लिए चुप हो गई। फराह ने कहा कि मैं बस यह देखना चाहती हूं कि यह कैसा घर है। हमने बहुत बड़े-बड़े घर देखे हैं, लेकिन मुंबई के बीचों-बीच ऐसा घर मिलना…” डायना ने धीरे से मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे लगता है कि मैं लकी हूं।”
घर में हैं वर्ल्ड वॉर II के समय की चीजें
घर देखते हुए फराह ने लिविंग एरिया में रखी एक अजीब सी चीज की तरफ इशारा करते हुए पूछा कि प्लीज मुझे बताओ, यह बीच में रखी चीज क्या है। इस पर डायना ने जवाब दिया यह तब से यहीं है, जब मैं बच्ची थी। किसी ने यह मेरे दादाजी या पर-दादाजी को गिफ्ट किया था। मैंने सुना है कि यह शायद दूसरे वर्ल्ड वॉर के समय का है। फिर फराह ने कहा कि हमारे लोखंडवाला में डांस स्टूडियो भी इतना बड़ा नहीं होता है। मतलब यह तो शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के लिविंग रूम जितना बड़ा हो गया।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: मंडे टेस्ट में ‘थामा’ पास या फेल? जानें ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कैसा रहा हाल
