साल 2025 फिल्म लवर्स के लिए काफी शानदार रहा। बीते साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने न सिर्फ लोगों के दिलों में जगह बनाई। बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी राज किया। इसमें ‘सैयारा’, ‘छावा’, ‘रेड 2’, ‘तेरे इश्क में’ और ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ समेत कई अन्य फिल्मों के नाम शामिल है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े और मेकर्स को भी मालामाल कर दिया।
दरअसल, कई ट्रेड ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म्स ने पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों के लिए अपनी रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) रिपोर्ट जारी की हैं। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल हिंदी फिल्म बनकर उभरी। वहीं, अब हम आपको उन 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो साल 2025 की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्में रहीं।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के घर 8 बजे के बाद नहीं है बॉलीवुड वालों को आने की एंट्री? एक्टर राजा बुंदेला बोले- वह दरवाजा…
धुरंधर
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ जिसे कथित तौर पर दोनों पार्ट्स मिलाकर 475 करोड़ रुपये के कुल बजट में बनाया गया है, उसके पहले पार्ट ने 47 दिनों में 1,287 करोड़ रुपये कमाए और उम्मीद है कि इसका थिएट्रिकल रन लगभग 1,320 करोड़ रुपये के आसपास जाकर खत्म हो सकता है।
प्रोडक्शन लागत, डिस्ट्रीब्यूटर के हिस्से और अन्य खर्चों को घटाने के बाद फिल्म ने लगभग 350 करोड़ रुपये का अनुमानित मुनाफा कमाया है। इसका सीक्वल 19 मार्च को रिलीज होने वाला है, जिससे फ्रेंचाइजी की कुल प्रॉफिटेबिलिटी और बढ़ने की उम्मीद है।
सैयारा
लिस्ट में दूसरा नाम 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ का है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म अनन्या पांडे के कजिन अहान की डेब्यू मूवी थे और इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई। हालांकि, शुरुआत में इसके 100 करोड़ रुपये से कम कमाने की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म ने 300 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न ऑफ इन्वेस्टमेंट (ROI) देकर सभी को चौंका दिया।
60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 579.23 करोड़ रुपये कमाए और नॉन-थिएट्रिकल राइट्स से 45 करोड़ रुपये कमाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने इससे लगभग 250 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
| मूवी | बजट | कलेक्शन | अनुमानित मुनाफा | आरओआई स्टेटस |
| धुरंधर | 475 | 1,320 (अपेक्षित) | 350 | ब्लॉकबस्टर |
| सैयारा | 60 | 579.23 (+45 नॉन-थिएट्रिकल) | 250 | सुपरहिट |
| छावा | 140 | 797.34 | 280-300 | ब्लॉकबस्टर |
| एक दीवाने की दीवानियत | 35 | 112.03 | 75 | हिट |
| रेड 2 | 120 | 243.06 | 30-40 | सेमीहिट |
| सितारे जमीन पर | 120 | 266.40 | 20-30 | एवरेज |
| तेरे इश्क में | 90 | 148.50 | 15 | एवरेज |
| जॉली एलएलबी 3 | 120 | 166.06 | 5 | ब्लो एवरेज |
| केसरी चैप्टर 2 | 110 | 144.35 | 5 | मार्जिनल एवरेज |
| जाट | 80 | 119 | 5 | मार्जिनल एवरेज |
छावा
लिस्ट में अगला नाम विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने दुनिया भर में 797.34 करोड़ रुपये कमाए। यह साल की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी हिट फिल्म बनकर उभरी और इसने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू सहित 280 करोड़ रुपये से 300 करोड़ रुपये के बीच मुनाफा कमाया।
एक दीवाने की दीवानियत
मिलाप ज़वेरी द्वारा डायरेक्टेड हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 112.03 करोड़ रुपये का कारोबार करने में कामयाब रही। रिलीज के बाद OTT और सैटेलाइट राइट्स बेचने से हुई एक्स्ट्रा कमाई के साथ फिल्म ने कथित तौर पर लगभग 75 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया।
रेड 2
अजय देवगन और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ ने भी ROI लिस्ट में जगह बनाई। फिल्म ने 120 करोड़ रुपये के प्रोडक्शन बजट के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर 243.06 करोड़ रुपये कमाए। कटौती के बाद इसका नेट प्रॉफिट 30 करोड़ रुपये से 40 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है।
सितारे जमीन पर
आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 266.40 करोड़ रुपये कमाए। थिएटर रिलीज के बाद एक बोल्ड कदम उठाते हुए आमिर ने OTT ऑफर्स को ठुकराकर फिल्म को पे-पर-व्यू मॉडल पर YouTube पर रिलीज करने का फैसला किया। कुल मिलाकर फिल्म ने कथित तौर पर लगभग 20 करोड़ रुपये से 30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
तेरे इश्क में
आनंद एल राय की ‘तेरे इश्क में’ फिल्म में धनुष और कृति सेनन की जोड़ी नजर आई थी। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 148.5 करोड़ रुपये कमाए, जिससे लगभग 15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
जॉली एलएलबी 3
‘जॉली एलएलबी 3’ सबसे कम मुनाफे वाली फिल्मों में से एक साबित हुई। बॉक्स ऑफिस पर 166.06 करोड़ रुपये कमाने के बावजूद अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर यह फिल्म 120 करोड़ रुपये की ज्यादा प्रोडक्शन लागत के कारण सिर्फ 5 करोड़ रुपये का ही मुनाफा ही कमा पाई।
केसरी चैप्टर 2 और जाट
अक्षय कुमार की ‘केसरी: चैप्टर 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ के साथ भी ऐसा ही ट्रेंड देखा गया। ‘केसरी: चैप्टर 2’ ने 110 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 144.35 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘जाट’ ने दुनिया भर में 119.24 करोड़ रुपये कमाए और इन दोनों फिल्मों ने भी सिर्फ 5 करोड़ रुपये का ही मुनाफा कमाया।
