Dhurandhar Movie Review: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर‘ 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो गई है, इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म एक्शन से भरपूर है और एक सच्चे देशभक्त के लिए एक बेहतरीन मूवी है। इसे रणवीर सिंह के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। वैसे तो रणवीर अपने हर एक किरदार को बखूबी निभाते हैं, मगर यहां उनकी अदाकारी और भी कमाल है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 1999 के आईसी-814 विमान अपहरण और 2001 के संसद हमले के बाद की है। जिसमें भारत की खुफिया एजेंसी के प्रमुख अजय सान्याल पाकिस्तान में आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने के लिए एक गुप्त मिशन की योजना बनाते हैंफिल्म में एक्शन, ड्रामा, और देशभक्ति का मिक्स है, जो दर्शकों को आखिरी तक जोड़े रखता है।

रणवीर सिंह ने एक जासूस की भूमिका निभाई है, जिसका नाम हमजा अली मजहरी है और वो अपने मिशन को पूरा करने के लिए हर चुनौती का सामना कर रहा है। फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन जैसे अनुभवी अभिनेता भी हैं। अक्षय खन्ना ने फिल्म में गैंगस्टर रहमान का किरदार निभाया है, जिसका विश्वास जीतने के बाद हमजा का सामना आईएसआई के मेजर इकबाल से होता है। ये किरदार अर्जुन रामपाल ने निभाया है। उनके किरदार को फिल्म में मौत का फरिश्ता भी कहा जाता है। वहीं, संजय दत्त पूर्व एसपी चौधरी असलम खान का किरदार निभा रहे हैं, जो लयारी को साफ करने की जिम्मेदारी लेता है।

यह भी पढ़ें: Most searched celebs 2025: सैफ अली खान गूगल सर्च में नंबर वन, रणवीर इलाहाबादिया भी विवादों के कारण लिस्ट में हुए शामिल

फिल्म के पहले पार्ट में ढेर सारा सस्पेंस है जो दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने के लिए मजबूर करता है। दर्शकों के मन में सवाल खड़े होते हैं कि क्या हमजा मेजर इकबाल के हाथ लग जाएगा या गैंगवार और राजनीतिक में उसकी जान चली जाएगी? ऐसे कई सवाल आपको कुर्सी से हिलने नहीं देंगे और इस तरह के सारे सवालों के जवाब इंटरवल के बाद आपको एक-एक कर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म को बड़ा झटका, रिलीज से पहले इंडिया में कैंसिल हुए ‘अखंडा 2’ के शोज

क्यों देखे फिल्म?

आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह एक्शन फिल्म हाई-वोल्टेज एक्शन के साथ एक मिनट के लिए भी आपको बोर नहीं होने देगी। बैकग्राउंड स्कोर ड्रामा को और भी बढ़ा देता है। हर एक्टर ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है, लेकिन इसकी सारी लाइमलाइट रणवीर सिंह ले जाते हैं। इस फिल्म में अपने किरदार से रणवीर पर्दे पर छा गए हैं। ये उनके करियर का सबसे दमदार और बेहतरीन अभिनय बताया जा रहा है। ये फिल्म एक ऐसी थ्रिलर है जिसमें आर्ट, इमोशन, राजनीति के साथ एक्शन की भरपूर डोज है। ये फिल्म अभी यहीं खत्म नहीं होती, इसका दूसरा पार्ट भी जलद ही दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। फिलहाल इस फिल्म को 4 स्टार रेटिंग मिल रही है।