‘धुरंधर’ फिल्म जो 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी, हर तरफ से तारीफ बटोर रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इसकी तारीफ की है। ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, रणवीर शौरी, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त फिल्म को और इसके कलाकार की सराहना की है। ‘धुरंधर’ फिल्म को छह गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है, जिनमें बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शामिल हैं। यह बैन कथित तौर पर फिल्म के एंटी-पाकिस्तान थीम के कारण लगाया गया है। वैसे तो ये फिल्म एंटी पाकिस्तान बताई जा रही है मगर हैरानी की बात ये है कि पाकिस्तान के लोग ही इसके फैन हो रहे हैं।
जी हां! जिन्होंने ये फिल्म देखी है वो जानते हैं कि इसमें ल्यारी इलाके के कुछ सीन दिखाए गए हैं। जिन्हें पंजाब के लुधियाना स्थित खेड़ा गांव में फिल्माया गया है। मगर जो लोग ल्यारी क्षेत्र से वाखिफ हैं उनका कहना है कि ऐसा नहीं लग रहा है कि ये ल्यारी नहीं है। पाकिस्तान के लोग इस सीन को देख हैरान हैं।
पाकिस्तानी वकील और राइटर ने की तारीफ
कराची के टैक्स वकील और राइटर सादिक सुलेमान ने फिल्म की तारीफ की है। बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा है, “माशाल्लाह, क्या कमाल की फिल्म है। मैं कराची का नागरिक हूं और मैं इस फिल्म को इसलिए देखना चाहता था कि इसमें बाकी बॉलीवुड फिल्मों की तरह नॉनसेंस होगा लेकिन पाकिस्तान के इलाकों को जिस तरह से फिल्म में दिखाया गया है, उसे देख मैं दंग हूं। इस फिल्म के कुछ सीन मैंने अपने माता-पिता को भी दिखाए और वह भी हैरान हो गए। मेरे माता-पिता 60 के दशक से ल्यारी से सटे मीठादार और खरादर इलाके में रहा करते थे। उन्हें फिल्म में दिखाया गया ल्यारी असली लगा।”
आदित्य धर के काम की हुई तारीफ
सादिक सुलेमान ने ना केवल फिल्म की बल्कि इसके डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की। धर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं सबसे ज्यादा तारीफ डायरेक्टर आदित्य धर और पूरी रिसर्च टीम को देता हूं। कराची की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना परफेक्शन से कम नहीं है। जो बात सबसे ज्यादा दिल को छू गई, वह थी पुराने शहर के इलाकों, खासकर ल्यारी के आस-पास के इलाकों का रीक्रिएशन। सेटिंग के अलावा, किरदारों को दिखाना बहुत असली लगा। जहां अक्षय खन्ना बेरहम रहमान डकैत के रूप में जबरदस्त हैं, वहीं मुझे चौधरी असलम के रूप में संजय दत्त की परफॉर्मेंस एकदम सही लगी। 2010 में पुलिस में एक दोस्त के पिता के जरिए मेरी असली चौधरी असलम से थोड़ी मुलाकात हुई थी। मैंने 2010 के बाद इस जरूरी केस की सभी हियरिंग और केस डिटेल्स देखी हैं।”
यह भी पढ़ें: FA9LA Song Lyrics Meaning: वायरल हो रहा ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की एंट्री वाला गाना, जानें क्या है इसका असली मतलब
बता दें कि तमाम लोग इस फिल्म की कहानी के खिलाफ हैं। इस फिल्म को पाकिस्तान के खिलाफ बताया जा रहा है। जिसपर आदित्य धर का बयान भी सामने आ चुका है। उनका कहना है कि फिल्म पाकिस्तान विरोधी नहीं है, बल्कि एंटी-टेररिज्म है। उन्होंने कहा है कि फिल्म में दिखाए गईं घटनाएं वास्तविक हैं और भारतीय खुफिया एजेंसियों की भूमिका को दर्शाती हैं।
