आदित्य धर की निर्देशित धुरंधर का क्रेज दुनियाभर के दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म की खूब सराहना हो रही है। खासकर रहमान डकैत के किरदार में नजर आए अक्षय खन्ना ने तारीफ के काबिल काम किया है। फिल्मी दुनिया में ऐसा बेहद कम बार होता है, जब हीरो का किरदार विलेन पर भारी पड़ता हो। हालांकि, धुरंधर के साथ ऐसा हुआ है। अक्षय का किरदार रणवीर के रोल पर भारी पड़ता नजर आया। फिल्म की पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि सोशल मीडिया पर इसके कुछ बेहतरीन सीन लगातार वायरल हो रहे हैं। इस बीच अपडेट आया है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी लोगों के सिर धुरंधर का खुमार चढ़कर बोल रहा है।
रणवीर सिंह स्टारर फि्म ने भारत में 460 करोड़ की कमाई का आंकड़ा 14 दिनों के अंदर पूरा कर दिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी की कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ के पार हो चुका है। अब अपडेट सामने आया है कि पाकिस्तान में बैन होने के बाद भी लोग काफी ज्यादा संख्या में धुरंधर फिल्म को देख रहे हैं।
पाकिस्तान में भारतीय आर्टिस्ट और फिल्में बैन हैं और इस वजह से मूवी को वहां के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया। हालांकि, इसका मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई खास असर नहीं पड़ा। लेकिन पाकिस्तानी फिल्म को पायरेटेड साइट्स से डाउनलोड करके जरूर देख रहे हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान में धुरंधर फिल्म को पिछले 12 दिनों के अंदर 2 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी की सफाई, 60 करोड़ विवाद पर किया खुद को अलग
इसके चलते धुरंधर फिल्म पिछले 20 साल में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पायरेटेड बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसे 20 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि रणवीर सिंह की मूवी ने पायरेसी के मामले में शाहरुख खान की हिट फिल्म रईस और 2.0 को भी पीछे छोड़ दिया है।
धुरंधर के बारे में बता दें कि इसे 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, और करीब दो सप्ताह के अंदर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर दिखाया है।
