रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का जिक्र बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रहा है। इस फिल्म पर विवाद भी खड़ा हो चुका है। मूवी की अनाउंसमेंट के बाद से ही हर किसी को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है। धुरंधर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मुंबई में पिक्चर की टिकट की कीमत जानकर आपको हैरानी होगी।

धुरंधर फिल्म की कास्ट में रणवीर के अलावा, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दिग्गज सितारों का नाम शामिल है। इस फिल्म को लेकर पहले दावा किया गया कि यह मेजर मोहित कुमार के जीवन पर आधारित है, लेकिन बाद में मेकर्स ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर साफ किया था कि यह किरदार उनकी जिंदगी पर आधारित नहीं है।

इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में रणवीर सिंह फौजी के किरदार में नजर आएंगे। बड़े पर्दे पर वह इस किरदार के जरिए हर किसी को दीवाना बनाने की तैयारी कर चुके हैं। हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई और लोगों ने भी अपने सीट सुरक्षित करना शुरू कर दिया है। इस बीच चर्चा में मुंबई में फिल्म की टिकट कीमत आ गई है।

ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग पोर्टल BookMyShow पर फिल्म की टिकट को लोगों ने बुक करना शुरू कर दिया है। जब ध्यान से इस पर खोज की गई, तो पता चला कि धुरंधर फिल्म की महंगी टिकट मुंबई में 2,020 रुपये की है। बता दें कि इसमें खाना-पीना शामिल नहीं है। यह केवल टिकट की कीमत है। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा भी तेज हो गई है। हालांकि, इसके अलावा कई अन्य थिएटर्स में आप थोड़े कम दाम में टिकट बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, रिलीज डेट पर भी आया बड़ा अपडेट

मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई। याचिका में कहा गया है कि किसी भी सम्मानित शहीद की विरासत का शोषण व्यवसायिक लाभ के लिए नहीं किया जा सकता है। उसे काल्पनिक बनाना बिल्कुल भी सही नहीं है। फिलहाल मेकर्स की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।