यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर अपनी वीडियो को लेकर चर्चा में रहते हैं। बॉलीवुड फिल्म और सितारों को लेकर उनके दावे चौंकाने वाले होते हैं। धुरंधर फिल्म पर निशाना साधने के बाद अब उनके निशाने पर दीपिका पादुकोण आ गई हैं। ध्रुव ने दावा किया है कि फिल्मी दुनिया की कई मशहूर एक्ट्रेस स्किन लाइटनिंग ट्रिटमेंट का इस्तेमाल करती हैं। डेब्यू के समय कुछ अभिनेत्रियों के चेहरे की चमक आज के जैसी नहीं थी। इतना ही नहीं, यूट्यूबर ने वीडियो में दीपिका पादुकोण का नाम भी लिया। ध्रुव राठी के दावे पर अब विवाद बढ़ता नजर आ रहा है।
ध्रुव राठी ने टिप्पणी करते हुए दावा किया है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी त्वचा को गोरा करने के लिए इलाज करवाया है। इस पर एक्ट्रेस के फैंस ने यूट्यूब के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें हमला ना करने की सलाह दी है।
ध्रुव राठी ने वीडियो में क्या दावा किया?
यूट्यूब पर ध्रुव राठी का नया वीडियो वायरल हो गया है। इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि बॉलीवुड हस्तियों की सुंदरता नकली है। इसमें बिपाशा बसु से लेकर दीपिका, शिल्पा शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा का नाम लेते हुए यूट्यूबर ने दावा किया कि उन सभी ने स्किन लाइटनिंग का इस्तेमाल किया है, जिससे उनकी त्वचा पर निखार आया है।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज का न्यू ईयर स्पेशल सॉन्ग रिलीज, पूजा पंडित के डांस मूव्स ने बढ़ाया तापमान
ध्रुव राठी ने वीडियो में कहा, ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनका करियर की शुरुआत में रंग थोड़ा गहरा था, लेकिन आजकल वे काफी गोरी दिखती हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है, तो वे कहती हैं कि पहले वे धूप में समय ज्यादा बिताती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं करती। इस वजह से उनका रंग धीरे-धीरे हल्का हो गया। इनमें से कुछ एक्ट्रेस तो स्किन को गोरा करने वाली क्रीम का विज्ञापन भी करती हैं।
ध्रुव ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, असल में उनकी गोरी त्वचा का राज कोई क्रीम या धूप से दूर रहना नहीं है। असलियत तो यह है कि वह ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का इस्तेमाल करती हैं, जो स्किन को गोरा करने का एक पॉपुलर तरीका है। ध्रुव राठी की वीडियो वायरल हो चुकी है, और एक्ट्रेस के फैंस ने यूट्यूबर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। ज्यादातर यूजर्स उनके दावे पर सवा खड़े करते नजर आ रहे हैं।
