24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए अभिनेता धर्मेंद्र अपनी लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। उन्हें शराब पीने का बहुत शौक था और शराब पीने की आदत के बारे में कई बार उन्होंने खुलकर बात भी की थी। उन्होंने बताया था कि वह अपने फिल्मी करियर के दौरान शराब के शौकीन थे और अक्सर सेट पर भी शराब पीते थे। एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि वह एक दिन में 12 बियर तक पी जाते थे। मगर वो खुद को फिट रखते थे और इसके लिए वो रोज कसरत करते थे।
धर्मेंद्र के जाने के बाद उनका एक 19 साल पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें शराब का शौक है, लेकिन वो कभी जिम करना नहीं छोड़ते। उन्होंने बताया था कि वो कभी जिम करना नहीं छोड़ते, वर्कआउट उनके लिए पूजा जैसा था।
न्यूज तक ने उनका पुराना इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र कह रहे हैं कि उन्हें बॉलीवुड में जाकर शराब पीने की आदत लग गई थी। बॉलीवुड में शराब पीने के कई बहाने हैं। उनसे पूछा गया था कि क्या इंडस्ट्री में पीना जरूरी होता है? इस पर धर्मेंद्र ने कहा था, “पीना जरूरी नहीं होता, ऐसा नहीं है कि पिए बिना काम नहीं चलता लेकिन लोग कोई बहाना ढूंढ लेते हैं। फिल्म हिट हो गई, फिल्म शुरू हो रही है, फिल्म पिट गई तो ऐसे मौके पर… लेकिन..”
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की नाजुक हालत देखकर टूट गए थे सनी देओल: अमीषा पटेल ने परिवार के सबसे मुश्किल वक्त को किया याद
इसके बाद उनसे पूछा गया कि पीने के बाद भी उनकी शक्ल पर इसका असर नहीं दिखता। जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने कहा, “शायद मैं एक्सरसाइज नहीं छोड़ता था, कुछ भी हो जाए। वर्जिश अब भी करता हूं, हमारे घर का जो जिम है हमारे लिए मंदिर है। हम सब लोग एक्सरसाइज के आदि हैं। मैं, सनी सब यहां तक की औरतें भी…” उन्होंने कहा था कि जिंदगी दोबारा नहीं मिलती है, जीनी चाहिए जिंदगी।”
इसके अलावा धर्मेंद्र एक बार रजत शर्मा के शो में नॉन स्टॉप ड्रिंक करने को लेकर भी बताया था। उनसे पूछा गया था कि उनके बारे में बहुत सारी कहानियां रही हैं कि वो अपने ऊपर ध्यान नहीं देते थे। जब पीना शुरू करते थे तो रुकते नहीं थे। धर्मेंद्र ने एंकर के इस सवाल का जवाब शायराना अंदाज में दिया था और कहा था, “अभी मैं कभी-कभी आईना देखता हूं तो आईना मुझसे कहता है कि इश्क ने मारा, तुझे शराब ने मारा, मिलता ना वरना कोई सानी तुम्हारा। अब मैं भी जवाब दे देता हूं खिसियाना सा होकर कि शराब ना होती, इश्क ना होता, ये जीना भी कोई जीना होता।”
