हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 24 नवंबर, 2025 को दुनिया को अलविदा कह दिया था और इसी के साथ छह दशक से भी ज्यादा लंबे उनके शानदार सफर का अंत हो गया। अपने समय के आइकन स्टार रहे धर्मेंद्र आखिरी समय तक अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे। वे लगातार फिल्मों में काम करते रहे और अपनी सादगी, अपनापन लेकर नई पीढ़ी के दर्शकों का दिल जीतते रहे, जिसके लिए वे हमेशा से पहचाने जाते थे।
साल 2023 में वह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई दिए। इसके बाद साल 2024 में उन्होंने शाहिद कपूर-कृति सेनन स्टारर मूवी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में अभिनय किया। दोनों ही मूवीज में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। वहीं, लास्ट में उन्होंने ‘इक्कीस’ में काम किया, लेकिन यह मूवी अभी रिलीज नहीं हुई है।
‘इक्कीस’ अगले महीने 1 जनवरी को आने वाली है और इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अब अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके बेटे सनी देओल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक इमोशनल बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस को दिवंगत अभिनेता के सेट पर बिताए अंतिम दिनों की झलक दिखाई गई है।
पाकिस्तान को लेकर कही थी ये बात
सनी देओल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सेट की झलक देखने को मिल रही है। वहीं, सुपरस्टार धर्मेंद्र ने कहा, “मैं मैडॉक फिल्म्स के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं। टीम, कैप्टन श्रीराम जी… फिल्म बहुत ही शानदार तरीके से बनी है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान दोनों के लोगों को इसे देखना चाहिए।”
अभिनेता ने मांगी थी माफी
इसके अलावा वीडियो में देखने को मिला कि कई जगहों पर अभिनेता इमोशनल नजर आए। उन्होंने शूटिंग के आखिरी दिन केक काटकर जश्न मनाया। जयदीप अहलावत और निर्देशक श्रीराम राघवन उनके आसपास नजर आए। इस दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, “शूटिंग का आखिरी दिन होने के कारण मैं थोड़ा उदास हूं। मैं आप सभी से प्यार करता हूं। कुछ कहीं कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए क्षमा करना।”
वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा, “एक मुस्कान जिसने अंधेरे को रोशन कर दिया। पापा के लिए प्यार हमारे दिलों में गहराई से बसा हुआ है। उन्होंने हमें अपनी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ से नवाजा है। आइए इस नए साल में सिनेमाघरों में उन्हें याद करें।”
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: बागी 4 से लेकर सन ऑफ सरदार 2 तक, बॉक्स ऑफिस पर इस साल नहीं चला सीक्वल फिल्मों का जादू
