बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। इन दोनों स्टार्स ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं कपल की बेटी ईशा देओल भी बॉलीवुड का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि, ईशा देओल अपने पैरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तरह फिल्मों में खास तरक्की नहीं कर पाई।
ईशा देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में ईशा देओल को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। बॉलीवुड के गलियारों में ऐसी गॉसिप चल रही है कि ईशा अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने जा रही हैं। काफी समय से दोनों साथ में किसी इवेंट या पार्टी में नहीं दिख रहे हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने काफी समय से पति के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। आखिर यह खबर कहा से आई। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है। बताते चलें कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी को 12 साल हो गए हैं और दोनों के दो बेटिया हैं।

क्यों तलाक की खबरों ने पकड़ा जोर?
दरअसल, बॉलीवुड लाइफ और बॉलीवुड शादी डॉटकॉम में छपी एक खबर के अनुसार ये बातें तब सामने आई जब हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की। यूजर ने दावा किया कि ईशा देओल ने अपने पति के साथ तस्वीर शेयर करनी बंद कर दी हैं। उनकी आखिरी फोटो 30 जून 2023 की है। ईशा देओल अधिकतर मौकों पर अपनी मां हेमा मालिनी के साथ नजर आती हैं।
हालांकि, ईशा देओल और भरत तख्तानी अभी भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं। यूजर ने दावा किया है कि उन्होंने बेंगलुरु में एक पेड पार्टी में भरत को उनकी कथित गर्लफ्रेंड के साथ देखा था। हालांकि गर्लफ्रेंड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। लेकिन कुछ ने ये कहा कि वह बेंगलुरु में रहती है। लेकिन ये सब सिर्फ दावे किए जा रहे हैं। अभी तक इन खबरों पर देओल फैमिली में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘वह दिवाली पार्टियों में भी अकेले नजर आई थीं। वह हमेशा भरत के साथ पार्टी में शामिल होती थीं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘हेमा मालिनी के जन्मदिन पर भरत मौजूद नहीं थे।’ एक यूजर ने लिखा है कि ‘कई बार आपके माता-पिता के कर्म भी आपको परेशान करते हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा था कि भरत सज्जन आदमी है, जो अपनी पत्नी और परिवार को प्यार करता है। लेकिन इस खबर ने तो चौंका दिया।’