बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं, जिसके बाद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से लेकर निर्माता-निर्देशक गुड्डू धनोआ तक कई स्टार्स और फिल्ममेकर एक्टर के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। वहीं, दूसरी तरफ फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार के हेल्थ के बारे में जानना चाहते हैं। अब खुद उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने ‘ही-मैन’ का हेल्थ अपडेट शेयर किया है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या बताया।
मैं कमजोर नहीं पड़ सकती: हेमा मालिनी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सुभाष के. झा से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “यह मेरे लिए आसान समय नहीं रहा है। धरम जी का स्वास्थ्य हमारे लिए चिंता का विषय है। उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे। मैं कमजोर नहीं पड़ सकती, बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं, लेकिन हां… मुझे खुशी है कि वह घर वापस आ गए। हमें राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए। उन्हें अपने लोगों के बीच रहने की जरूरत है। बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में हुआ मिड-वीक एविक्शन, फिनाले से पहले बाहर हुए मृदुल तिवारी
घर पर ही होगा आगे का इलाज
बता दें कि बीते दिन ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा था, “धर्मेंद्र जी को सुबह 7:30 बजे छुट्टी दे दी गई। उनके आगे का इलाज और प्रबंधन घर पर ही जारी रहेगा।” सिर्फ इतना ही नहीं, डॉक्टर ने यह भी बताया कि परिवार ने ही घर पर इलाज करवाने का ऑप्शन चुना है।
अभिनेता की टीम ने भी दिया था बयान
डॉक्टर के अलावा अभिनेता सनी देओल की टीम ने एक आधिकारिक बयान दिया, जिसमें कहा गया कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे। हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे किसी भी तरह की अटकलों से बचें।
इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘मैं उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं ‘, अस्पताल से बाहर आते ही गोविंदा ने धर्मेंद्र के लिए की प्रार्थना
