हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहां उनका ट्रीटमेंट चला। इसके बाद इंटरनेट पर खबरें आई कि अभिनेता का निधन हो गया है, लेकिन एक्टर की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इन खबरों का खंडन किया। फिर 12 नवंबर की सुबह 7:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। अब 24 नवंबर को एक बार फिर एक्टर के घर एम्बुलेंस पहुंची है।
यहां तक कि अभिनेता सनी देओल, ईशा देओल और उनके एक्स हसबैंड भरत भी धर्मेंद्र के घर पहुंच गए हैं। एक्टर के घर के बाहर बैरिकेडिंग की गई और टाइट सिक्योरिटी नजर आई।
अस्पताल मिलने पहुंचे थे शाहरुख-सलमान
बता दें कि जब अभिनेता ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, तो शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी, गोविंदा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने अस्पताल पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना था। इसके बाद अमिताभ बच्चन भी एक्टर के घर पहुंचे थे।
