Dharmendra Health Updates: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आखिरकार ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और इस दौरान अभिनेता का परिवार भी काफी मायूस नजर आया, लेकिन अब वह घर आ गए हैं। सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी देखने को मिला, जिसमें एम्बुलेंस नजर आई और उसके पीछे गाड़ी में बॉबी देओल सवार थे। अब डॉक्टर ने खुद अभिनेता का हेल्थ अपडेट दिया है।
पीटीआई से बात करते हुए डॉ. प्रतित समदानी ने बताया, “धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा, क्योंकि परिवार ने घर पर ही इलाज करवाने का फैसला किया है।”
यह भी पढ़ें: अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, अचानक हुए बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती
सनी देओल के मैनेजर ने कही ये बात
डॉक्टर के अलावा अभिनेता सनी देओल के मैनेजर ने भी धर्मेंद्र के हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा, “धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर ही अपना इलाज जारी रखेंगे। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाजी न करें। इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।”
इसके आगे कहा गया कि हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। कृपया उनका सम्मान करें, क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं।
बीते दिन फैली थी निधन की अफवाह
बता दें कि बीते दिन मंगलवार को खबरें आई थी कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। कई सेलेब्स और नेताओं ने तो सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे दी थी, लेकिन फिर ईशा देओल ने एक पोस्ट करते हुए इन खबरों का खंडन किया और बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है। इसके बाद हेमा मालिनी ने भी ट्वीट करते हुए ऐसी अफवाहों पर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र को अपना असली सुपरहीरो मानते हैं शाहरुख खान, स्कूल में उन जैसा दिखने के लिए करते थे ये काम
