दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार से कई लोग फिल्मों में आए हैं। उनकी तीन पीढ़ियां बॉलीवुड में एक्टिव हैं। सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अभय देओल और उनके पोते करण देओल बॉलीवुड में काम करते आए हैं। लेकिन इसी परिवार में एक ऐसी बहू भी है, जो फिल्मों में आई जरूर, पर असली पहचान उन्हें ट्रैवेल व्लॉग से मिली। ये कहानी है दीप्ति भटनागर की।
दीप्ति भटनागर, धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्या की वाइफ हैं। इस तरह वो धर्मेंद्र की बहू हैं। इस नाते वह वीरेंद्र के साथ-साथ धर्मेंद्र की भी बहू हैं। वीरेंद्र पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे। एक्टर के अलावा वह सक्सेसफुल फिल्ममेकर और राइटर भी रहे।
दीप्ति भटनागर की शुरुआत
दीप्ति का जन्म मेरठ में हुआ। मुंबई आने पर उनका इरादा फिल्मों का नहीं था। उन्होंने एक छोटा-सा हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय शुरू किया, लेकिन जल्द ही मॉडलिंग के अवसर मिलने लगे। अठारह वर्ष की उम्र में वे मिस इंडिया बनीं। मॉडलिंग की आमदनी इतनी अच्छी थी कि पहले ही महीने में उनके बैंक खाते में एक लाख रुपये थे। एक साल के भीतर उन्होंने जुहू में अपना घर भी खरीद लिया और वह घर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से खरीदा।
दीप्ति भटनागर की फिल्मों का सफर
सन् 1995 में दीप्ति ने संजय गुप्ता की फिल्म राम शस्त्र से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया, जिनमें पेल्ली संडाडी और धर्म चक्करम प्रमुख हैं। 1997 में उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म इन्फर्नो में मुख्य भूमिका निभाई। यह वही फिल्म है जिससे आर. माधवन का भी डेब्यू हुआ।
हिंदी फिल्मों में भी दीप्ति नज़र आईं, जिनमें आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म मन शामिल है। टीवी पर उन्होंने ये है राज़ नामक धारावाहिक में एक पुलिस अधिकारी की मुख्य भूमिका निभाई।
De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत की फ़िल्म की दूसरे दिन बढ़ी कमाई
अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं दीप्ति
दीप्ति कई बार कह चुकी हैं कि वे दिल से कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। शाहरुख़ खान के साथ एक विज्ञापन करने के बाद शाहरुख़ ने उन्हें कभी हाँ कभी ना में आना के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट का मौका मिला था। लेकिन स्क्रीन टेस्ट के समय दीप्ति डरकर वहाँ से चली गईं। बाद में यह भूमिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति को मिली।
सनी देओल के साथ विज्ञापन करने के बाद उन्हें धर्मेंद्र से मिलने का अवसर मिला, पर वे इतनी घबराई हुई थीं कि मिलने नहीं गईं। बाद में किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि उसी परिवार से उनका विवाह हो गया।
दीप्ति की पर्सनल लाइफ
दीप्ति की शादी रणदीप आर्या से हुई, जो धर्मेंद्र के चचेरे भाई वीरेंद्र के बेटे हैं। वीरेंद्र पंजाबी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता थे। दीप्ति और रंदीप पहली बार एक फेयर ऐंड लवली विज्ञापन में पति-पत्नी बने थे और वहीं से उनका रिश्ता आगे बढ़ा। उनके दो बेटे हैं- शुभ और शिव। दीप्ति टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी की मामी भी लगती हैं।
ट्रैवेल व्लॉग बनाती हैं दीप्ति
सन 2001 में दीप्ति और उनके पति ने एक प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। इसी बैनर के तहत उन्होंने स्टार प्लस के प्रसिद्ध यात्रा कार्यक्रम- यात्रा और मुसाफ़िर हूँ यारों निर्मित किए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से दीप्ति ने नब्बे से अधिक देशों की यात्रा की और अपने दोनों बच्चों को भी दुनिया घुमाया।
आज वे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर यात्रा से जुड़ा कॉन्टेंट बनाती हैं और मानती हैं कि अभिनय की तुलना में यह काम उन्हें अधिक स्वतंत्रता और संतोष देता है।
