शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता है। वो इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया है। वो जिस भी फिल्म में होते हैं उसे वो हिट साबित करके छोड़ते हैं। फिर चाहे वो एक्शन फिल्म हो या फिर कॉमेडी। उनकी फैन फॉलोइंग ना केवल दुनियाभर में है बल्कि इंडस्ट्री में भी कुछ ऐसे कलाकार हैं, जो किंग खान के साथ एक बार तो स्क्रीन शेयर करने का सपना देखते हैं। ऐसे में आपको टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी के बारे बताते हैं, जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी तो उनका एक्सपीरियंस कैसा था। उन्होंने एक्टर के साथ फिल्म ‘कल हो ना हो’ में 2003 में काम किया था। अब सालों के बाद अभिनेत्री ने उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

दरअसल, डेलनाज हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के शो ‘स्क्रीन’ के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने काफी कुछ साझा किया। उन्होंने अपने तलाक से लेकर शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर बात की। डेलनाज ने ‘कल हो ना हो’ में स्वीटू का रोल प्ले किया था। उन्होंने इस फिल्म को अपन दिल के बेहद ही करीब बताया था। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में काम करने के अनुभव को लेकर कहा, ‘जब कल हो ना हो मेरे पास आई तो मैं जानती थी कि ये बड़ी फिल्म होने वाली है। मैं काफी एक्साइटेड थी। लेकिन, मैं उस समय एक और प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। इससे टीवी पर वापसी का विचार खत्म हो गया। जब मुझे फिल्म मिली तो मैं शॉक्ड थी। मैं जानना चाहती थी कि इस फिल्म कौन है। पहली बार तो मुझे कुछ नहीं बताया गया लेकिन, धीरे-धीरे मेरे दूसरे ऑडिशन के बाद और फिल्म साइन करने गई थी। वहां मुझे सारे नामों के बारे में पता चला और मैं जानती थी मैं एक कल्ट और आईकॉनिक फिल्म का हिस्सा बन रही हूं।’

यश जौहर को लेकर क्या बोलीं डेलनाज?

डेलनाज आगे प्रोड्यूसर यश जौहर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यश जौहर के साथ काम करना सपने जैसा था। वो अच्छे प्रोड्यूसर तो थे ही साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे। मुझे आज भी याद है कि जब हमने न्यूयॉर्क लैंड किया था तो उन्होंने चेक किया कि सभी कंफर्टेबल हैं। जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। यहां तक कि आखिरी दिन हम न्यूयॉर्क सिटी में 36 दिनों से शूट कर रहे थे और हम न्यू जर्सी रेलवे स्टेशन पर शूटिंग चल रही थी। ये काफी कॉम्प्लिकेटेड सीन था। क्योंकि सीन में शाहरुख खान की एंट्री हो रही थी। मेरी इंडिया की फ्लाइट थी उसी रात और असिस्टेंट डायरेक्टर मुझे टैस्ट कर रेह थे कि मैं फ्लाइट मिस कर दूंगी। मैंने अपना लगेज पहले ही शोमाजी के साथ भेज दिया था। यशजी ने गारंटी ली थी कि वो हमें एयरपोर्ट पर ड्रॉप कर देंगे और उन्होंने किया। यशजी पहले से ही हमारा एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे।’

शाहरुख खान के सामने ठंडे पड़ जाते थे डेलनाज के हाथ-पैर

इतना ही नहीं, डेलनाज ने शाहरुख खान को लेकर आगे कहा, ‘मैं सेट पर उन्हें हमेशा देखती रहती थी। उनके सामने मेरे हाथ पैर ठंडे पड़ जाते थे। मैं उनसे बात नहीं कर पाती थी। उनके अंदर कुछ बात थी जो उदारतापूर्ण थी। जिस तरह से वो किसी भी फिल्म में स्क्रीन पर एक हीरो की तरह आते थे, वही चीजें शूट के दौरान मैं महसूस कर पा रही थी। हमने बातचीत भी की। लेकिन, उससे भी ज्यादा ये देखना कि वो एक सुपरस्टार हैं लोगों के साथ उनका व्यवहार कैसा था। उनका प्रदर्शन ऐसा था जैसे देखो और सीखो।’

मिस करने वाली थीं ‘कल हो ना हो’ के क्लाइमैक्स की शूटिंग

डेलनाज ने आगे ये भी बताया कि फिल्म ‘कल हो ना हो’ के क्लाइमैक्स का सीन मिस करने वाला थीं। लेकिन, निखिल आडवाणी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने बताया, ‘मैं निखिल आडवाणी की आभारी हूं। एक बेवकूफ लड़की की तरह, मैं उस दिन सीन छोड़ने वाली थी क्योंकि मेरे पास टीवी सीरियल यस बॉस के लिए डेट्स थी। उन्होंने मुझसे कहा कि वह सीन सारी मेहनत का सार था, उसमें कोई लाइन नहीं थी, बस इमोशन थे। वह पूरा सीन ऐसा था कि हर कोई बिना ग्लिसरीन के रो रहा था। भगवान का शुक्र है कि निखिल ने मुझे बताया कि यह किरदार को समेटने के लिए एक महत्वपूर्ण सीन था।’

आपको बता दें कि ‘कल हो ना हो’ में डेलनाज ने स्वीटू का रोल प्ले किया था। इसमें उनका छोड़ा सा रोल था। फिल्म में शाहरुख और उनके साथ प्रीति जिंटा ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, मूवी में सैफ अली खान भी थे। इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था।

SCREEN: बेटी राबिया के लिए सभी धर्मों के रीति-रिवाजों का पालन करती हैं स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस बोलीं- मैं फहाद से कहती रहती हूं…