दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा शशि थरूर, अधीर रंजन चौधरी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए जिन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कॉमेडियन कुनाल कामरा (Kunal Kamra) ने प्रदर्शन को लेकर तंज कसा है।

कुनाल कामरा ने शशि थरूर द्वारा पोस्ट की गई प्रदर्शन की तस्वीरों पर लिखा, ‘सर इस प्रोटेस्ट से अच्छा तो JNU के बच्चों ने चाय की स्टॉल बंद होने पर की थी…।’ जिस तस्वीर पर कुनाल ने तंज कसा है उसमें विपक्षी पार्टी के नेता अपने हाथों में ‘हमारे भारत को बचाओ’, ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ तख्ती लिए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने हाथ में ‘स्टॉप हेट स्पीच’ लिखे प्लेकार्ड लिए हुए हैं।

कुनाल के इस ट्वीट पर यूजर्स के कई रिएक्शन भी आए। कुनाल कामरा पर एक यूजर ने निशाना साधते हुए लिखा, ‘तुम्हारा मालिक केजरीवाल कहां है? पहले उसे भेजो फिर बात करना।’ एक ने लिखा, ‘आपके हिसाब से कैसे प्रोटेस्ट होना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा- ‘दंगे के बाद अमित शाह के खिलाफ एक बी आप पार्टी के प्रदर्शनकारी को दिखा दो।’

बता दें कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में किया गया यह प्रदर्शन दिल्ली हिंसा को लेकर किया गया। संसद भवन परिसर में कांग्रेस ने गांधी मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मां की। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी भी की।