Anurag Kashyap, Delhi Violence: दिल्ली हिंसा को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘अगर होम मिनिस्टर सॉरी बोल दें तो आधी दिक्कतें वैसे ही सॉल्व हो जाएंगी’। दरअसल, अनुराग कश्यप तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। इसी दौरान दिल्ली में हिंसा को लेकर उनसे सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘दुनिया में हमारी आधी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी, अगर होम मिनिस्टर सॉरी बोल देंगे तो…’।

क्या AAP ने जमीर बेच दी है? : इससे पहले हिंसा को लेकर अनुराग कश्यप दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का चुनाव जीता था न? अभी कहां है अरविंद केजरीवाल और उनके आपिए? तुम्हारी दिल्ली जल रही है। क्या अमित शाह ने खरीद लिया है AAP को या खुद ही अपना जमीर बेच आए हो।

इतना ही नहीं, अनुराग कश्यप ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली में हो रही हिंसा पर नियंत्रण न कर पाने को लेकर केजरीवाल को लताड़ लगाई थी। उन्होंने ट्वीट किया था,  ‘शर्म आनी चाहिए…अरविंद केजरीवाल’। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। कुछ इलाकों में अभी भी तनाव बरकरार है। इस बीच एनएसए अजित डोवाल ने स्थिति की समीक्षा की है।

बता दें कि सोमवार से ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात खराब होने लगे थे। मंगलवार की सुबह स्थिति और बिगड़ गई। भारी पैमाने पर हिंसा हुई। दिल्ली के मौजपुर-जाफराबाद इलाकों में गाड़ियों में आग लगाई गई। पत्थरबाजी हुई और गोली चलाने की भी खबर आई। हिंसा में काफी लोग घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है। इन इलाकों में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने 24 घंटे के अंदर तीन बार बैठक की है और दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की है। हिंसाग्रस्त इलाकों में स्कूल-कॉलेज पर भी असर पड़ा है। स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा आज होने वाली परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं।