Rekha Gupta On Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर फिल्मी मुद्दों के अलावा देश-दुनिया से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर बात करते हुए दिखाई देती हैं। पिछले हफ्ते राज्यसभा में सपा सांसद और एक्ट्रेस ने सरकार से सवाल किया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर नाम क्यों रखा, जबकि पहलगाम आतंकी हमले में महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया। इसके अलावा उन्होंने उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने लोगों को खो दिया।
अब जया बच्चन के सरकार से किए गए सवाल पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रिएक्ट किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पीएम की तारीफ की और एक्ट्रेस पर तंज कसा। सीएम रेखा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब था।
रेखा गुप्ता ने कसा जया बच्चन पर तंज
सोशल मीडिया पर रेखा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा, “इसका नाम सिंदूर क्यों रखा गया, मैं उनको उनकी ही फिल्मी भाषा में बताना चाहती हूं कि एक चुटकी सिंदूर की औकात आप क्या जाने जया मैडम। आपको नहीं मालूम की इसकी वैल्यू क्या है। इसका आधार क्या है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “जया बच्चन वरिष्ठ सांसद हैं। बात करती हैं कि काल्पनिक लगती हैं ये सारी घटना। मैं उन्हें बताना चाहती हूं आज इस सदन के जरिए से, अभिनय की कला अलग है और संसद की गरिमा अलग है। उनके द्वारा कहे हुए ये शब्द सीधा-सीधा सेनाओं का अपमान है, जब वो कहती हैं कि एक पूरा का पूरा सीन काल्पनिक लगता है। मैं कहना चाहती हूं कि जो सैनिक अपनी जान हथेली पर लेकर शरहदों पर लड़ते हैं, वो उन्हें काल्पनिक लगता है।”
अमिताभ बच्चन ने भी नहीं किया था रिएक्ट
बता दें कि जब पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर हुआ था, उस समय जया बच्चन के पति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस पर काफी समय तक कोई रिएक्शन नहीं दिया था। वह सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन उस समय उन्होंने सिर्फ ब्लैंक ट्वीट पोस्ट किए थे।