दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं, उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। जब दीपिका मुंबई आई थीं, तब उनकी जिंदगी एक आम इंसान की तरह ही थी। कॉलेज में पढ़ाई करने दौरान उन्होंने अपनी हाइट और लुक की वजह से मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया। उस समय उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया था। दीपिका पादुकोण ने अपने स्ट्रगल के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है। उस दौरान उन्होंने खुलासा किया है, जब वो जुहू में एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई करती थी उस समय वो बाढ़ में फंस गई थीं।
इस इंटरव्यू में दीपिका ने कहा ‘मैं मुंबई की बाढ़ में फंस गई थी। साल 2005 में मैं जुहू में एक एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई किया करती थी। उस साल मुंबई में बहुत तेज बारिश हुई थी, जिसके चलते वहां बाढ़ आ गई थी। हम जब अपनी क्लास खत्म करके बाहर आए तो देखा पूरा खार और सांता क्रूज पानी में डूबा हुआ था। मैं और मेरे दोस्त कमर तक पानी में चल रहे थे। उस वक्त मैं अंधेरी में रहा करती थी लेकिन उस दिन मैं अपने घर नहीं जा पाई थी क्योंकि पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ था’।
दीपिका पादुकोण ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा ‘उस समय फिर मेरे दोस्तों ने मुझे उनके घर पर रहने का ऑफर दिया था, क्योंकि वो सभी असा-पास ही रहते थे। उस दिन हमें अजिवासन से लिंकिंग रोड तक जाने में करीब दो से तीन घंटे लगे गए थे। मैं और मेरे दोस्त डिवाइडर का सहारा लेकर चल रहे थे। वो मंजर जाहिर तौर पर बहु डरावना था क्योंकि वहां गटर और बिजली की खुली तारें भी हो सकती थीं’।
अभिनेत्री के करियर की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से अपना सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने हिमेश रेशमियां के पॉप अल्बम ‘आप का सुरूर’ के सॉन्ग ‘नाम है तेरा’ में काम किया था।
वहीं दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में साल 2007 में शाहरुख खान के साथ रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से किया था। इस फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।
