एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। दीपिका बॉलीवुड की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन से जुड़ी समस्याओं पर हमेशा खुलकर बात करती हैं।
दीपिका खुद का फाउंडेशन भी चलाती है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति अवेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि जब वह लोगों को अपनी डिप्रेशन के बारे में बताती हैं तो लोगों को लगता हैं कि वह झूठ बोल रही हैं और अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऐसा कर रही हैं।
लोगों को लगता है मैं झूठ बोल रही हूं
दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में मेघन डचेस ऑफ ससेक्स आर्केटाइप्स पॉडकास्ट में शामिल हुईं । जहां उन्होंने मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए बताया कि जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं तो ट्रीटमेंट के दौरान उनके परिवार और उनकी मां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दीपिका पादुकोण ने साल 2015 में डिप्रेशन से जूझने का खुलासा किया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने मेघन मार्कल से बात करते हुए कहा कि ”आखिरकार लोगों ने यह मानना शुरू किया है कि डिप्रेशन एक मानसिक बीमारी की तरह है। ऐसा लगता है जैसे कंधों से भारी बोझ उतर गया हो। लेकिन आप कुछ भी अच्छा कर लो, कुछ लोग होते हैं जिन्हें उसमें बुराई ही नजर आती है।”
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ”जब भी मैं अपनी मानसिक बीमारी के बारे में बात करती हूं। लोगों को बताती हूं कि मैं डिप्रेशन झेल चुकीं हूं, तो लोगो को लगता है कि मैं झूठ बोल रही हूं। यह सब मैं अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बोल रही हूं और कुछ लोगों को लगता है कि मुझे किसी दवा कंपनी से ऐसा बोलने के लिए पैसे मिल रहे हैं।”
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा, वह अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग भी कर रही हैं, जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन भी हैं। दीपिका ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी।