‘परीक्षा पे चर्चा’ के नए एपिसोड में दीपिका पादुकोण शामिल हुईं। जहां उन्होंने छात्रों के साथ अपने स्कूल के दिनों के किस्से और परीक्षा से जुड़ी बातें की। इसके साथ ही दीपिका ने छात्रों के साथ मेंटल हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें भी शेयर की। जिसके लिए पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की है। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी की भी तारीफ की है।

दीपिका ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ बात करती दिख रही हैं। वो बच्चों से कह रही हैं, “मैं बहुत ही शरारती बच्ची थी। मैं हमेशा सोफे पर, टेबल पर, कुर्सी पर चढ़ कर कूदती थी। कभी-कभी हम बहुत ज्यादा तनाव में आ जाते थे। जैसे मैं मैथ्स में बहुत कमजोर थी और आज भी हूं। जैसे नरेंद्र मोदी जी ने अपनी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ में लिखा है कि तनाव जाहिर करो, दबाओ नहीं, इसलिए हमेशा अपने आपको जाहिर करो, चाहे वो आपके दोस्त हों, माता-पिता हों या टीचर हों।”

मेंटल हेल्थ पर क्या बोलीं दीपिका?

दीपिका ने स्टूडेंट्स के साथ अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि वो भी डिप्रेशन में थी। दीपिका ने बताया कि वो इतना स्ट्रेस में थीं कि एक दिन काम करते-करते बेहोश हो गई थीं। दीपिका ने बच्चों से उनकी मेंटल हेल्थ का ख्याल रखने के लिए कहा। उन्होंने बच्चों से ये जाना कि उन्हें अपने अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है। साथ ही दीपिका ने उन्हें एग्जाम के लिए शुभकामनाएं दी।

अब दीपिका ने की पीएम मोदी की तारीफ

दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मैं माननीय प्रधान मंत्री को भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने यह मंच दिया, ताकि आप वास्तव में परीक्षा योद्धा बन सकें, न कि परेशान करने वाले। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और पर्याप्त आराम करने की कामना करती हूं।”

पीएम मोदी ने भी की दीपिका पादुकोण की तारीफ

पीएम मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सबसे आम विषयों में से परीक्षा योद्धा जिस पर चर्चा करना चाहते हैं वह मानसिक स्वास्थ्य और खुशहाली है। इसलिए, इस वर्ष की परीक्षा पे चर्चा में विशेष रूप से इस विषय को समर्पित एक एपिसोड है जो कल, 12 फरवरी को चलेगा।”

‘इन्हें कोई थप्पड़ क्यों नहीं मारता’, रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- मुंह काला करके गधे पर…