दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुकीं हैं। वह कई बार विदेशी धरती पर भारत का मान बढ़ा चुकी हैं। ऑस्कर 2023 की प्रेसेंटर बनने से लेकर फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनने तक एक्ट्रेस ने कई बार भारत का नाम रोशन किया है।
अब हाल ही में एक्ट्रेस में एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया है। जिसे देखकर लोगों को उन पर गर्व हो रहा है। दरअसल एक्ट्रेस की तस्वीर टाइम्स मैग्जीन के कवर पर नजर आई हैं और उनके कुछ बीटीएस वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। इसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक्ट्रेस ने सभी को गर्व महसूस कराने के साथ खुद को ग्लोबल स्टार की लिस्ट में भी शामिल कर लिया है। उन्हें अपने काम के जरिए ‘दुनिया को बॉलीवुड में लाने’ का श्रेय दिया जा रहा है। इस दौरान दीपिका पादुकोण ने उनके खिलाफ लगातार राजनीतिक प्रतिक्रिया दिए जाने के बारे में खुलकर बात की है।
टाइम्स की मैग्जीन के कवर पर नजर आईं एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में टाइम्स मैग्जीन के लेटेस्ट फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने शर्ट को डिट करते हुए ओवरसाइज्ड ब्लेज पहना हुआ है। बीज कलर के ब्लेजर के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग पैंट्स पहना है। मैग्जीन के कवर पर दीपिका पादुकोण काफी अच्छी लग रही हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण को बीते साल ‘टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड’ से नवाजा गया था। एक्ट्रेस को मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
अपनी फिल्मों पर राजनीति होने पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
दीपिका पादुकोण से हाल ही में जब उनकी फिल्मों के खिलाफ लगातार होते राजनीतिक बैकलैश पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इसके बारे में कुछ महसूस करना चाहिए भी या नहीं। लेकिन सच तो यह है कि मुझे इसके बारे में कुछ भी महसूस नहीं होता है।’ बता दें कि दीपिका की फिल्म ‘पद्मावत’ का पहले करणी सेना ने विरोध किया था।
इतना ही नहीं, अभिनेत्री का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का दौरा भी काफी विवादों में रह चुका है। इसके बाद हाल ही में ‘पठान’ के एक गाने से उनकी ‘भगवा बिकनी’ पर भी काफी विवाद देखने को मिल चुका है। तो यह कहना किसी भी हालत में गलत नहीं होगा कि दीपिका को राजनीतिक विरोध का अक्सर सामना करना पड़ जाता है। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगी। यह प्रभास के साथ उनकी पहली फिल्म होगी।