दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में देकर फैंस को अपना दीवाना बनाया है। आज वह एक सफल ऐक्ट्रेस के साथ-साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में भी काफी खुश हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि न सिर्फ डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं, बल्कि एक वक्त पर उन्हें सुसाइडल थॉट्स भी आते थे। अभिनेत्री भी कई मौकों पर अपने उन मुश्किल दिनों में हुई परेशानियों को साझा कर चुकी हैं। एक बार फिर दीपिका ने अपने डिप्रेशन के दिनों के बारे में बात की है।

डिप्रेशन से जूझ चुकीं हैं एक्ट्रेस

दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में हैं। दीपिका पादुकोण 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर अपने मेंटल हेल्थ फाउंडेशन लाइव -लव -लाफ के ग्रामीण सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार कर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि जिस दौरान में डिप्रेशन से जूझ रही थी। उस दौरान मेरी मां की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। बता दें कि साल 2015 में एक्ट्रेस ने अपनी मानसिक बीमारी के बारे में खुलासा किया था और बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं और जब वह इससे बाहर आई तो इसके बाद वह लोगों की मदद करने के लिए लिव-लव-लाफ के जरिए आगे आईं।

दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन पर की खुलकर बात

बता दें कि एक अन्य कार्यक्रम में डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया था कि डिप्रेशन से बाहर निकलने में मेरी मां ने मदद की थी। मैं इसका सारा क्रेडिट मां को दूंगी क्योंकि मेरी मां ने मेरी उस स्थिति को पहचाना था। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे माता-पिता बेंगलुरु में रहते हैं और हर बार जब वे मुझसे मिलने आते थे,तब मैं हमेशा स्ट्रॉन्ग रहती थी। वह मेरी जिंदगी का ऐसा वक्त था जब मैं अंदर से बिल्कुल टूट चुकी थी। उस वक्त मुझे अंदर से खालीपन लग रहा था। कुछ अजीब सी चीजें कई दिनों, हफ्तों और महीनों से मेरी जिंदगी में चल रहा था। ऐसे में जब मम्मी पापा लोग वापस जा रहे थे और अपने बैग्स पैक कर रहे थे, उस दौरान मैं इनके रूम में गई और अचानक ही रोने लगी।

मां ने मुझे समझा

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि तब मेरी मां ने मुझसे कुछ सवाल किए। क्या ब्वॉयफ्रेंड की वजह से? क्या काम की वजह से? कुछ हुआ है क्या? मेरे पास जवाब नहीं होते थे क्योंकि ऐसा कुछ भी हुआ ही नहीं था, बस सब कुछ खाली सा था और वो समझ गई थीं। मुझे लगता है कि मेरे लिए उन्हें भगवान ने ही भेजा था।