बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने दुनियाभर पर खूब नाम कमाया है। तब से अब तक 15 सालों के करियर में दीपिका ने 37 फिल्मों में काम किया है और वह 52 अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस ना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं बल्कि कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। आज उनके पास किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण के पास उनके पति रणवीर सिंह से भी ज्यादा संपत्ति है। अगर आप नहीं जानते की एक्ट्रेस कितनी संपत्ति की मालकिन हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है और उनके पास कौन-कौन सी कारों का कलेक्शन है।

दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ

दीपिका पादुकोण टॉप एक्ट्रेस हैं और वह लगातार फिल्में कर रही हैं। एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए लगभग 15-30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। फिल्मों के साथ-साथ दीपिका ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रांड के विज्ञापन के लिए वो 7 से 10 करोड़ की फीस वसूलती हैं, साथ ही सोशल मीडिया के जरिए एंडोर्समेंट करने के लिए वो लगभग 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं। ऐसे में उनकी सालाना आए 24 करोड़ रुपये के करीब है। आज दीपिका की ब्रांड वैल्यू 400 करोड़ की है और उनकी नेटवर्थ 366 करोड़ रुपये है।

लक्जरियस घर और कार की हैं मालकिन

दीपिका पादुकोण का मुंबई में खुद का 4 बीएचके लक्जरियस घर है। रिपोर्ट्स के मुताबित इसकी कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा उन्होंने पति रणवीर सिंह के साथ मिलकर अलीबाग में भी एक आलीशान घर खरीदा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है। वहीं एक्ट्रेस के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज मेबैक, ऑडी ए8, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू 5 जैसी कई महंगे ब्रांड्स की कारें उनके कलेक्शन में शामिल हैं।

पति रणवीर सिंह से हैं कई ज्यादा अमीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह से काफी ज्यादा अमीर हैं। जहां दीपिका पादुकोण की कुल नेटवर्थ 366 करोड़ रुपये है। तो वहीं रणवीर कपूर की नेटवर्थ 271 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। बहरहाल, दीपिका ने ये तमाम चीजें नाम, दौलत और शौहरत सबकुछ अपनी काबिलियत के दम पर कमाया है। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 13 नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी।