बालीवुड की जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। यह जानकारी खुद अभिनेता दंपति ने दी है। कुछ दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के गर्भवती होने की खबरें सामने आ रही थीं। दंपति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में यह खबर साझा की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक तस्वीर साझा की जिसमें बच्चे के जूते और कपड़े बने हैं और उसमें लिखा है ‘सितंबर 2024’।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस, श्रेया घोषाल, विक्रांत मैसी और आलिया भट्ट सहित बालीवुड के कई अभिनेताओं ने उन्हें इस खुशखबरी पर बधाई दी। प्रियंका ने लिखा कि ‘मुबारक’, वहीं आलिया ने कई सारे दिल वाले इमोजी साझा किए। घोषाल ने कहा कि वह जोड़ी के लिए उत्साहित और खुश हैं, वहीं विक्रांत ने लिखा कि आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। दीपिका और रणवीर 2018 में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे।

सिद्धार्थ मुझे आप पर बहुत गर्व है : कियारा आडवाणी

बालीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की झलकी प्रदर्शित हो गई है। फिल्म की झलकी मारधाड़ और दमदार संवाद से भरपूर है। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की झलकी में सिद्धार्थ के अलावा राशि खन्ना, दिशा पाटनी और रोनित राय की झलक देखने को मिल रही है। दर्शकों से झलकी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

वहीं उनकी पत्नी कियारा ने भी योद्धा की झलकी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की झलकी साझा करते हुए लिखा कि ‘बैंगिंगगग ट्रेलर’। सिद्धार्थ मल्होत्रा मुझे आप पर बहुत गर्व है।
इसी के साथ उन्होंने कई भावुक इमोजी भी बनाए हैं। इसके अलावा कियारा ने अभिनेत्री राशि खन्ना, दिशा पाटनी और निर्देशक पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे को टैग करते हुए लिखा, ‘किलिंग इट गाइज’।

कंधार विमान अपहण मामले पर शृंखला प्रसारित करने की घोषणा

इंडियन एअरलाइन’ के एक विमान के दिसंबर 1999 में अपहरण की घटना पर नेटफ्लिक्स पर एक शृंखला प्रसारित की जाएगी जिसका निर्देशक अनुभव सिन्हा करेंगे। इस शृंखला का नाम ‘आइसी: 814 द कंधार हाईजैक’ है। इसमें विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, अमृता पुरी और अनुपम त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं।

निर्माताओं के मुताबिक, इस शृंंखला की कहानी 24 दिसंबर 1999 को नेपाल के काठमांडू से दिल्ली आ रहे विमान को अगवा किए जाने के इर्द-गिर्द घूमती है। अपहृत विमान को कंधार ले जाया गया था। विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सात दिन तक बंधक बनाकर रखा गया था। वहीं, देश में अधिकारी संकट का हल तलाशने और यात्रियों को वापस लाने की कोशिशों में जुटे थे।

सिन्हा ने ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘भीड़’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि सीरीजÞ पर काम करते समय यथासंभव प्रामाणिक रहने की जिम्मेदारी थी। निर्देशक ने यहां नेटफ्लिक्स के कार्यक्रम ‘नेक्स्ट’ में कहा कि जब मैंने शोध करना शुरू किया, तो लगभग हर किसी को अपहरण के बारे में कुछ बातें याद थीं। मुझे एहसास हुआ कि यह एक बहुत ही जटिल कहानी है और उन सात दिनों में बहुत सी चीजें हुर्इं और बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत सारे अधिकारियों, यात्रियों तथा पायलट से मिला। सबके पास साझा करने के लिए बहुत कुछ था। हमने शो में सब कुछ डाल दिया है… हमें इसे तथ्यात्मक रूप से सही और फिर भी नाटकीय और आकर्षक बनाना था… यह एक दिलचस्प प्रक्रिया थी। सिन्हा ने कहा कि ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने उनसे वादा किया था कि श्रंखला की शूटिंग आठ महीने में पूरी हो जाएगी लेकिन यह दो साल तक चली।

पंजाबी संगीत वाली फिल्म करने का मेरा सपना था : एआर रहमान

संगीतकार एआर रहमान और गीतकार इरशाद कामिल ने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला पर नेटफिलक्स पर 12 अप्रैल से प्रदर्शित होने वाली फिल्म के साउंडट्रैक में योगदान दिया है। दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में गाने गाए हैं। रहमान ने कहा कि एक ऐसी फिल्म के लिए संगीत तैयार करना उनका सपना था जिसका संबंध पंजाबी संगीत से हो।

पंजाबी संगीत फिल्म करना मेरा एक लंबे समय से सपना था। जब फिल्म निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया, तो उनके पास पहले से ही फिल्म में चमकीला के गाने थे, और तब मैंने कहा, गाने पहले ही बन चुके हैं, तो मैं क्या करूंगा? संगीत निर्देशक ने कहा, परिणीति और दिलजीत दोनों ने गाने गाए हैं।

हमने फिल्म के बारे में अपनी राय रखी और इसे संगीतमय बनाया। कुछ हिस्से ब्राडवे संगीत की तरह हैं जहां हमारे पात्र चमकीला के बारे में बात कर रहे हैं। रहमान, जिन्होंने अली के साथ हाईवे, राकस्टार और तमाशा में काम किया है, का मानना है कि निर्देशक ने आगामी फिल्म के साथ खुद को फिर से स्थापित किया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का लुढ़का कारोबार

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने प्रदर्शन के 20 दिन पूरे कर लिए है। ये एक रूमानी- हास्य फिल्म है। अमित जोशी और आराधना शाह ने इस फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने अनोखी कहानी पेश की। इस फिल्म की कहानी कृत्रिम मेधा पर आधारित है। फिल्म में कृति सेनन ने रोबोट का किरदार निभाया है।

ऐसा लग रहा था कि ये फिल्म इस साल की अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है। फिल्म ने बाक्स आफिस पर ठीक- ठाक शुरुआत की। पहले सप्ताह में फिल्म का कारोबार शानदार रहा। फिल्म ने देशभर में 44 करोड़ के करीब कारोबार कर लिया। इसके बाद फिल्म का कारोबार डगमगाने लगा। फिल्म ने सिर्फ 21.65 करोड़ कमाए। वहीं, तीसरे हफ्ते में कमाई और गिर गई, अब फिल्म का कारोबार लाख में पहुंच गया है।