बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में टीवी चैनलों पर बहस का दौर जारी है। सुशांत केस पर अपनी कवरेज को लेकर रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क लगातार चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह डिबेट के दौरान ड्रग्स गांजा और चरस की बात कर रहे थे। इस वीडियो के चलते अरनब गोस्वामी को काफी ट्रोल किया गया था।
इस बीच सोशल मीडिया पर रिपब्लिक की रिपोर्टर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रिपब्लिक की रिपोर्टर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की गाड़ी का पीछा करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह लाइव रिपोर्टिंग भी कर रही होती हैं। लाइव रिपोर्टिंग के दौरान वह दीपिका की गाड़ी का पीछा करते दूर से ही चिल्लाने लगती हैं कि दीपिका क्या आप ड्रग्स लेती हैं? इसके चलते रिपब्लिक की रिपोर्टर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
“मुझे ड्रग दो, मुझे ड्रग दो”
के बाद पेश है
“ब्लैक वाली गाड़ी, ब्लैक वाली गाड़ी”pic.twitter.com/4ce8QaAlDm
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 25, 2020
इस वायरल वीडियो पर कवि कुमार विश्वास ने भी रिेएक्ट किया है। कुमार विश्वास ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रिपब्लिक की रिपोर्टर के इस वीडियो पर तंज कसा है। कुमार विश्वास ने लिखा, ‘मतलब हद है नकारात्मकता की। तुम जैसे रोमद्रोही लोग तो हमारे युगीन-ग्लैडिएटर्स को, प्रतिभा-प्रदर्शन तक नहीं करने देना चाहते? क्या चाहते हो? क़तई सुकरात हो जाए पूरा एथेंस? हैं? अरे पत्रकारिता का दर्शन छोड़ो, प्रदर्शन तो देखो बच्ची का। अहा रोम गदगद है।’
मल्लब हद है नकारात्मकता की @umashankarsingh ? तुम जैसे रोमद्रोही लोग तो हमारे युगीन-ग्लैडिएटर्स को, प्रतिभा-प्रदर्शन तक नहीं करने देना चाहते? क्या चाहते हो? क़तई सुकरात हो जाए पूरा एथेंस? हैं? अरे पत्रकारिता का दर्शन छोड़ो, प्रदर्शन तो देखो बच्ची काअहा रोम गदगद हैhttps://t.co/swAbLJ4oTD
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 25, 2020
बता दें कि बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन में एनसीबी दीपिका पादुकोण से पूछताछ करने वाली है, जिसके चलते वह मुंबई आई हैं। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को साल 2017 की ड्रग्स चैट को लेकर समन जारी किया है। इस व्हाट्सऐप चैट में दीपिका अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से कथित तौर पर ड्रग्स की मांग कर रही थीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर जिस व्हाट्सऐप ग्रुप में बातचीत हो रही थी दीपिका उस ग्रुप की एडमिन भी हैं। वहीं इस पूरे मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से एनसीबी ने अपनी पूछताछ खत्म कर ली है। रकुल ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।