ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की प्री-वेडिंग पार्टी की कई वीडियो वायरल हो रही है। इनकी यह प्री-वेडिंग पार्टी उदयपुर में हुई जिसमें बॉलीवुड समेत कई सेलेब्रिटी पहुंचें। शाहरूख खान, गौरी खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत और भी कई बॉलीवुड के दिग्गज मौजूद थे। इस पार्टी में हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रणवीर और दीपिका भी नजर आएं। जहां दीपिका रणवीर के बजाय ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ठुमके लगाते दिखीं। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में डीजे नाइट पर जहां ऐश्वर्या और अभिषेक ने ‘दिल धड़कने दो’ के गाने “गल्ला गुड़िया” पर डांस किया वहीं रणवीर सिंह और अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के गाने ‘जुम्मा चुम्मा’ पर डांस किया। इस पार्टी में आराध्या बच्चन ने भी राजस्थानी फॉक डांसर्स के साथ डांस परफॉर्मेंस दिया। गौरी खान ने पहली बार अपने पति शाहरूख खान के साथ स्टेज पर डांस किया। किंग खान बेहद रोमांटिक अंदाज में गौरी के साथ डांस करते दिखें। गौरी खान ने फैशन डिज़ाइनर फाल्गुनी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था और शाहरुख खान ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी।

ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंटरनेशनल स्टार बियोंसे ने अपने सुपरहिट गानों पर लाइव परफोर्म भी किया था। इतना ही नहीं बियोंसे ने इंडियन आउटफिट पहना था जिसे देखकर उनके फैंस क्रेज़ी हो गए।

ईशा और आनंद 12 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इनकी शादी पूरी रिती-रिवाज के साथ होगी।