Isha Ambani, Anand Piramal Marriage: मुकेश-नीता अंबानी की बेटी की शादी के जश्न में उमड़ा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें
- 1 / 12
ईशा अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 8 दिसंबर को अंबानी की बेटी की संगीत सेरेमनी उदयपुर में रखी गई। इस दौरान बी-टाउन के सितारों ने भी ईशा की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाए। ऐश्वर्या अभिषेक, प्रियंका चोपड़ा निक जोनस, सलमान खान, शाहरुख खान और गौरी खान, आमिर खान और किरण राव आदि जैसे बड़े सितारे ईशा के संगीत में पहुंचे। इस बीच शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान संग स्टेज परफॉर्मेंस भी दी। शाहरुख खान और गौरी ने एक दम फिल्मी अंदाज में संगीत में परफॉर्म किया। देखें तस्वीरें(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम फैनपेज) :-
- 2 / 12
ईशा अंबानी अपने होने वाले पति आनंद पिरामल के साथ
- 3 / 12
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी ईशा की संगीत सेरेमनी में पहुंचीं।
- 4 / 12
ईशा और आनंद की शादी का वेन्यू काफी रॉयल लुक के साथ सजाया गया है।
- 5 / 12
हिलैरी क्लिंटन के साथ मुकेश और नीता अंबानी।
- 6 / 12
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस भी ईशा की शादी में आई हैं। ऐसे में संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस लहंगे में नजर आईं।
- 7 / 12
आमिर खान और किरण राव ईशा की शादी के लिए उदयपुर आए हैं।
- 8 / 12
एक्ट्रेस विद्या बालन ईशा की संगीत सेरेमनी में कुछ इस तरह नजर आईं।
- 9 / 12
सिंगर बियॉन्से ईशा की संगीत समारोह में आईं।
- 10 / 12
रवीना टंडन ईशा की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
- 11 / 12
ईशा के संगीत में सिंगर अरीजीत भी आए। इस दौरान उन्होंने बेहद खूबसूरत गानों से मेहमानों को एंटरटेन किया।
- 12 / 12
शाहरुख खान और गौरी खान स्टेज परफॉर्मेंस देते हुए