टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम दलजीत कौर ने 18 मार्च, 2023 को एनआरआई निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी की थी। शादी को एक साल भी नहीं बीता है और उनके तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने पहले अपने नाम के आगे से पति का सरनेम हटाया और अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पति संग शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूटने की कगार पर है।
एक्ट्रेस की टीम का बयान
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत की टीम ने एक स्टेटमेंट दिया है। जिसमें बताया गया कि पिछले महीने दलजीत फैमिली में इमरजेंसी के कारण अपने बेटे को लेकर इंडिया आई हैं। बताया गया है कि उनके पिता और भाई की कोई सर्जरी होनी थी, जिसके लिए वह आई हैं। इसके साथ ही दलजीत ने इस मामले में कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है। इसका कारण उनके बच्चों की प्राइवेसी है। दलजीत का पहली शादी से एक बेटा है और उनके दूसरे पति निखिल की भी दो बेटियां हैं।
दलजीत ने बहुत धूमधाम से निखिल के साथ शादी की थी। उनकी शादी में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हुए थे। शादी से पहले दलजीत ने निखिल संग एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर फैंस को रिलेशनशिप की जानकारी दी थी। इसके साथ ही वह अपने यूट्यूब व्लॉग्स में शादी की तैयारियों से लेकर भारत छोड़कर पति संग विदेश शिफ्ट होने के बारे में जानकारी देती थीं।
एक्ट्रेस ने अपने हनीमून की कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं। जिन्हें लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था। उन्हें गोल्ड डिगर भी कहा जा रहा था। जिसके बाद दलजीत ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था,”उम्मीद मतलब होप, अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी।जब जीवन आपको नीचे की ओर खींचता है और समाज आपको मनाने की कोशिश करता है और आपको लाखों नकारात्मक कारण बताता है कि आपको ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए…। ठीक वही आपको करना चाहिए…”
दलजीत ने ये भी लिखा था,”मैं सभी तलाकशुदा और विधवा लोगों को यह बताने के लिए कुछ पल चाहती हूं कि वे उम्मीद न छोड़ें, और अपने जीवन साथी की तलाश करते रहें क्योंकि हो सकता है कि आपने उनसे अभी तक मुलाकात नहीं की हो… अभी तक!”
आपको बता दें कि दलजीत कौर ने साल 2009 में टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ शादी की थी। दोनों के रिश्ते में खटास आई और फिर साल 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।