देश में कोविड 19 को लेकर जो बदहाली की स्थिति है, उसे लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस स्थिति के लिए सिर्फ नरेंद्र मोदी की जिम्मेदार बताया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शवों को जलाया जा रहा है और मोदी को खून की खुशबू आ रही है। उनके इसी बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि शवों से खुशबू लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी राजनीति चमकाई है।
न्यूज 18 के डिबेट शो, ‘आर पार’ पर बोलते हुए बीजेपी प्रवक्ता एआईएमआईएम प्रवक्ता असीम वकार पर भी खूब बरसे जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘शवों से खुशबू लेकर अगर किसी ने अपनी राजनीति चमकाई है तो वो तो असद्दुदीन ओवैसी हैं। भारत के जवान शहीद होते हैं तो ये खुशबू लेने पहुंच जाते हैं।’
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘ओवैसी जी को कोई गंभीरता से वैसे भी नहीं लेता। दिल्ली हाईकोर्ट ने तो अरविंद केजरीवाल पर टिप्प्णी की है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को पीएम केयर्स फंड से 2 हजार करोड़ वेंटीलेटर के लिए और 1 हज़ार करोड़ रुपए श्रमिक मजदूरों के लिए दिए हैं। ये क्या ओवैसी ने दिया? इसलिए जब तथ्यों की जानकारी न हो तो छोटे बच्चों को बीच में नहीं कूदना चाहिए।’
गौरव भाटिया ने असीम वकार की चुनौती दी कि वो दिल्ली के उन दो जजों का नाम बताएं जिन्होंने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। उनके इस बात पर एआईएमआईएम प्रवक्ता ने भड़ककर कहा, ‘सवाल किससे पूछे जाएं, शर्म कीजिए आप।’ इस बीच गौरव भाटिया भी बोले जा रहे थे और एआईएमआईएम प्रवक्ता को बोलने का मौका नहीं मिला रहा था। शो की एंकर प्रीति रघुनंदन ने बीजेपी प्रवक्ता को टोकते हुए कहा कि असीम वकार को बोलने का मौका दीजिए।
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम केयर्स फंड पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मांग की कि मोदी सरकार पीएम केयर्स फंड से पैसा निकालकर राज्यों को दे। ऑक्सीजन की किल्लत पर ओवैसी ने कहा, ‘देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत मची हुई है। इसके बावजूद रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सिर्फ एक बार ही ऑक्सीजन की जिक्र क्यों किया?’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले साल जब कोरोना के बाद स्थिति सुधरी थी उसके बाद मोदी सरकार ने अपनी पूर्व तैयारी क्यों नहीं की? वो बोले, ‘अस्पतालों में सुविधाएं क्यों नहीं बढ़ाई गईं? क्या केंद्र सरकार उस वक्त से सो रही थी, देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी क्यों हो गई? अगर हम आत्मनिर्भर भारत हैं तो क्यों सऊदी अरब, रूस और दूसरे देशों की मदद ले रहे हैं?’