कोरोनावायरस महामारी में भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह डांवाडोल हो गई है। वैक्सीनेशन प्रोग्राम का भी कुछ यही हाल है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जहां एक तरह यह कहती दिख रही है कि देश में पर्याप्त वैक्सीन है वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्य वैक्सीन के किल्लत की शिकायत कर रहे हैं। कोविड की पहली लहर के दौरान बनाए गए पीएम केयर्स फंड पर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं सहित बॉलीवुड के कई कलाकार भी अपना गुस्सा सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाहिर कर रहे हैं। अभिनेता राजेश तैलंग ने भी नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट कर उनसे कहा है कि अब धन की बात कर ली जाए।
राजेश तैलंग ने पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी पीएमओ इंडिया साहब! आपके मन की बात बहुत हुई अब थोड़ी जनता के तन की बात और धन की बात भी हो जाए। आपका सामान्य नागरिक।’
राजेश तैलंग के इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। हरजीत कौर नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी को अगर जनता के तन की चिंता होती तो अब तक हजारों जाने बचाई जा सकती थीं। रही बात धन की तो सेंटर विस्टा का निर्माण ऑक्सीजन, वैक्सीन, दवाइयों से बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। इनको दुनिया को दिखाना है देखें चौकीदार का महल कितना आलिशान है।’
आदरणीय @narendramodi @PMOIndia साहब । आपके मन की बात बहुत हुई अब थोड़ी जनता के तन की बात और धन की बात भी हो जाए। आपका -सामान्य नागरिक
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) May 14, 2021
अनुराग कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सब बेकार है साहब, मनमोहन सिंह को गूंगा कहने वाले, ये बहरे प्रधानमंत्री हैं। कोई फायदा नहीं है एक ट्वीट का। इनको 2024 में इलेक्शन के वक्त सुनाई देगी नागरिक की बात।’
सुमित नाम के यूजर ने राजेश तैलंग को जवाब दिया, ‘सर आपने सच बोल दिया, ED, CBI और इनकम टैक्स के लिए तैयार रहिए।’ राम शिव नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘क्या बोल रहे हैं राजेश जी, अब आपके घर भी रेड होगा। बस अच्छे दिनों का आनंद लें।’
आपको बता दें कि कोरोना संकट को लेकर नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं के भी निशाने पर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आए दिन उन पर जमकर हमले कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ पीएम भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां- वहां पीएम के फोटो।

