CoronaVirus: पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। हर किसी को इस वक्त हिदायत दी जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकलें। जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के फैलने की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। बावजूद इसके कई लोग एडवाइजरी को मजाक ले रहे हैं और सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ऐसे लोगों से काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने ऐसे लोगों को समझाने के लिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लॉकडाउन और रूल्स को तोड़ने वालों पर गुस्सा जाहिर किया। साथ ही उन्होंने अपने घर का एक वाकया भी शेयर किया। सलमान खान इस वक्त अपने पवेल फार्महाउस में हैं। उनके साथ उनका पूरा परिवार वहां मौजूद हैं। एक्टर सलमान खान बताते हैं कि ‘ क्योंकि हमारा पूरा परिवार खानदान यहां हैं, मेरी अम्मी, दो बहनें उनके बच्चे भी हैं। मैं यहां सिर्फ दो दिन केलिए ही आया था यहीं रह गया। कुछ और लोग भी हैं जो यहां हमारे दोस्त बन गए। तो हमने रूल बनाया कि जो यहां है वो वहीं पर रहेगा जो बाहर है वो बाहर रहेगा कोई बाहर से नहीं आएगा और अंदर से कोई बाहर नहीं जाएगा।’
सलमान आगे बताते हैं-‘लेकिन राशन के लिए जाना पड़ता है। अब हमने कुछ सब्जियां लाने के लिए पास के गांव में कुछ 5 से 6 किलोमीटर दूर उन्हें भेजा। रास्ते में उन्हें पुलिस ने रोक लिया। उनके पास पास तो था। जाकर उन्होंने पुलिस को दिखा दिया। तो इन्होंने क्या किया कि पुलिस के आगे मास्क उतार दिया। तो पुलिस वाले ने कहा कि ये मास्क पहनो और दूर हटो। तो उन्हें समझ में आ गया कि जो उन्हें नहीं करना था वो उन्होंने किया। फिर वो यहां आए औऱ उन्होंने ये कहानी बयां की। मैंने उनसे कहा कि जब आपको मना किया था ये करने को तो क्यों किया आपने? और निहायती बेवकूफी की चीज की। वो बोले कि दिमाग से निकल गया, सोचा कि मास्क उतार कर बात करूं।’
सलमान ने आगे कहा कि किसी भी बीमारी में रिजल्ट पॉजिटिव आना बहुत दुख की बात है। खासकर कि जिसका कोई इलाज नहीं है। लेकिन एक पॉजिटिव पेशेंट के दिमाग में निगेटिव थॉट आजाना , संयम खो देना ये बुरी बात है। और जो पॉजिटिव पेशेंट का दुख न समझना ये और भी बुरी बात है।