कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते विदेश से आने वाले सेलेब्स इस पर खास ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) 4 महीने बाद न्यूयॉर्क से मुंबई लौटे और कोरोना वायरस से एहतियात बरतने के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। अनुपम खेर ने एयरपोर्ट का वीडियो शेयर करते हुए वहां पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों की और भारत की जमकर तारीफ की।
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार चार महीने बाद न्यूयॉर्क से मुंबई वापस आ गया। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि एयरपोर्ट पर हमारे अधिकारी कितनी सख्ती, विनम्रता और सक्षमता के साथ कोरोना की स्थिति से निपट रहे हैं। भारत वास्तव में एक उदाहरण पेश कर रहा है कि संकटों से कैसे निपटना चाहिए। अधिकारियों और लोगों पर गर्व है। जय हो।’
अनुपम खेर वीडियो में मास्क लगाए हुए हैं। अनुपम खेर ने वीडियो के माध्यम से लोगों को बताया कि, ‘चाहे आप जानेमाने व्यक्ति हो या आम नागरिक यहां पर सबके साथ एक जैसा ही व्यवहार हो रहा है। यहां की साफ सफाई और व्यवस्थाएं बहुत बेहतरीन हैं। इन सबके बीच सबसे अच्छी बात ये है कि लोग भी नियमों का पालन कर रहे हैं।’
बता दें कि अनुपम खेर अमेरिकन टेलीविजन सीरीज ‘न्यू एम्स्टर्डम’ में काम कर रहे हैं। इस सीरीज में अनुपम खेर विजय कपूर का किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि देश में शनिवार तक 11 बजे तक कुल 285 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से इस रविवार जनता कर्फ्यू के पालन करने की अपील की है। पीएम ने कहा है कि रविवार को घर से बाहर ना निकलें। साथ ही शाम को अपनी बालकनी में खड़े होकर इस महामारी से लड़ रहे लोगों की हौसलाफजाई करें।