Corona Virus: कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल रहा है। इंडिया में भी कोरोना के कई केस सामने आए हैं। ऐसे में लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है कि पैनिक न हों और साबुन से हाथ धोएं आदि। इस पर अब अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट किया। अपने एक ट्वीट के माध्यम से कोरोना वायरस पर बिग बी जागरूकता फैलाने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिखी है। अपनी कविता में उन्होंने कोरोना वायरस का जिक्र किया है। बिग बी अपनी कविता में बताते हैं कि कोरोना से दूर रहने के लिए क्या किया जा सकता है।

अमिताभ बच्चन कहते हैं- ‘देवियों और सज्जनों नमस्कार हम हैं अमिताभ बच्चन। और इधर कई दिनों से ये कोरोना वायरसको लेकर बहुत चर्चा हो रही है, बहुत नुकसान हो रहा है। लोग घबराए हुए हैं, चिंता का विषय है। सुबह सुबह हमें भी लगा कि इसपर कुछ बोलना चाहिए तो ऐसे ही बैठे बैठे इस पर चार पंक्तियां लिखी हैं। सोचा कि हम आपको ये भेंट में दे दें।कहा सुना माफ करिएगा।’

अमिताब अपनी कविता में कहते हैं-‘ हमने लिखा है- बहुतेरे इलाज बतावै जनजनमानस सब, बहुतेरे इलाज बतावै जनजनमानस सब। केकर सुने केकर नाही, कौन बताई ये सब। क्यो कहस कलैंजी पीसो, क्यो आंवला रस। क्यो कहस कलैंजी पीसो, क्यो आंवला रस। क्यो कहस घर मा बैठो हिलो न टस से मस। अब यीर कही न बीर कही ऐसा कुछ भी करोना, अब यीर कही न बीर कही ऐसा कुछ भी करोना, बिन साबुन के हाथ धोइके, क्यो का भइया छुओ ना। हम कहा चलो हमओहू करह देते हैं, जैसन बोले सब, हम कहा चलो हमओहू करह देते हैं, जैसन बोले सब। आवै जाओ करोना-वरोना, ठेंगवा दिखाऊ तब।’

 

View this post on Instagram

 

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !अब

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ बच्चन के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस बिग बी को शुक्रिया कहते दिखे। फैंस कहते नजर आए ‘सर आप अपना खयाल रखिए।’ किसी ने कहा- सर आपने इसपर कविता बना डाली आप कितना सोचते हैंसबके बारे में। ‘ कोई बोला-‘शुक्रिया सर अपने कीमती वक्त में से फैंस के लिए समय निकाल कर आपने इस विषय पर कुछ शब्द कहे और कविता बना डाली।’